MP Patwari Exam Scam: पटवारी भर्ती परीक्षा को क्लीन चीट, चयनित अभ्यर्थियों को जल्द मिलेगी नियुक्ति

MP Patwari Exam Scam: पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित लोगों के लिए बड़ी खबर है. जांच कर रहे आयोग ने भर्ती प्रक्रिया क्लीन चिट दे दी है.

MP Patwari Exam Scam: पटवारी भर्ती परीक्षा को क्लीन चीट, चयनित अभ्यर्थियों को जल्द मिलेगी नियुक्ति
   हाइलाइट्स
  • पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर

  • आयोग ने भर्ती प्रक्रिया को क्लीन चिट दी

  • बचे हुए परिणाम भी जल्द किए जाएंगे घोषित

MP Patwari Exam Scam:मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित लोगों के लिए बड़ी खबर है. पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच कर रहे आयोग ने भर्ती प्रक्रिया (MP Patwari Exam Scam) को क्लीन चिट दे दी है. ऐसे में अब सरकार चयनित लोगों को जल्द नियुक्त करेगी. सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने मामले में सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं.

संबंधित खबर: MP Patwari Exam Scam: पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधिपति नियुक्त, इस दिन आएगी जांच रिपोर्ट

पटवारी भर्ती परीक्षा के घोषित परिणाम(MP Patwari Exam Scam) के आधार पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी. इसके साथ ही बचे हुए परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. आपको बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के बाद परिणामों को रोक दिया गया था. इसकी जांच के लिए सरकार ने आयोग का गठन किया था.

   जुलाई में हुआ था जांच आयोग का गठन

पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम (MP Patwari Exam Scam) में गड़बड़ी होने की आशंका के बाद उस समय सरकार ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी. उसकी जांच के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिपति को नियुक्त किया गया था.

तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि जब तक परीक्षा में संदेह समाप्त नहीं हो जाता, तब तक नियुक्तियां नहीं होंगी. जांच होगी और गड़बड़ी निकलने पर गड़बड़ करने वाले को मामा ठीक कर देगा.

   क्या है पूरा मामला?

बता दें कि परीक्षा का केंद्र ग्वालियर के एक कॉलेज को बनाया गया था, जो पूर्व बीजेपी विधायक संजीव सिंह कुशवाहा संचालित करते थे. परीक्षा के नतीजे आने पर इस केंद्र के 7 छात्रों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया. वहीं केंद्र से कुल 144 परीक्षार्थियों का चयन हुआ था.

कठिन पेपर होने के कारण जहां अन्य केंद्रों के उम्मीदवार 140 अंक भी स्कोर नहीं कर पाएं, वहीं इस केंद्र के परीक्षार्थी ने 180 अंक प्राप्त किए. केंद्र से ऐसे उम्मीदवारों ने 160 से अधिक अंक प्राप्त किए थे, जिन्हें इंग्लिश में साइन करना भी सही से नहीं आता था.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article