Advertisment

MP Patwari Counseling Rules: एमपी पटवारी भर्ती में तीसरी काउंसलिंग पर HC ने राज्स सरकार, ESB, GAD, SLR से मांगा जवाब

Madhya Pradesh High Court Patwari Recruitment Counseling Rules: मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती में तीसरी काउंसलिंग से चयनित पटवारियों की परेशानी बढ़ सकती है।

author-image
sanjay warude
MP Patwari Counseling Rules

MP Patwari Counseling Rules

हाइलाइट्स

  • तीसरी काउंसलिंग से पटवारी भर्ती की
  • ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पटवारी की आपत्ति
  • हाईकोर्ट ने जिम्मेदारों से स्पष्ट जवाब मांगा
Advertisment

Madhya Pradesh High Court Patwari Recruitment Counseling Rules: मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती में तीसरी काउंसलिंग से चयनित पटवारियों की परेशानी बढ़ सकती है। तीसरी काउंसलिंग से चयनित पटवारियों का मामले पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है।

पटवारी के रिक्त पदों के लिए तीसरी काउंसलिंग कराने के मामले में जबलपुर हाईकोर्ट ने भी सख्ती दिखाई है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक जेन की एकलपीठ ने राज्य सरकार समेत सामान्य प्रशासन विभाग, मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड, भू-अभिलेख आयुक्त से जवाब मांगा है।

तीसरी काउंसलिंग के पटवारियों से भी जवाब मांगा

जस्टिस विवेक जैन की एकलपीठ की अदालत ने यह निर्देश याचिकाकर्ता प्रयागराज दुबे की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस विवे जैन की एकलपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी करते हुए उनसे स्पष्ट जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने तीसरी काउंसलिंग से चयनित उन पटवारियों से भी जवाब मांगा है। अगले सुनवाई के लिए तारीख सामने नहीं आई है।

Advertisment

ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पटवारी की याचिका

याचिकाकर्ता प्रयागराज दुबे ने अपनी याचिका में कहा है कि उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ईडब्ल्यूएस श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उनका तर्क है कि भर्ती नियमों के तहत यदि पहली काउंसलिंग में पद रिक्त रह जाते हैं, तो केवल एक अतिरिक्त काउंसलिंग की अनुमति है।

तीसरी काउंसलिंग का नियम ही नहीं

हालांकि, इसके बावजूद कर्मचारी चयन बोर्ड ने तीसरी काउंसलिंग आयोजित की, जिसमें भर्ती प्रक्रिया पूरी कर पटवारियों का चयन किया है। जबकि यह नियमों के विपरीत है। जिसके बाद याचिकाकर्ता प्रयागराज दुबे ने हाइकोर्ट में अपील की। सुनवाई योग्य मानते हुए हाइकोर्ट ने अपील दायर कर ली है। जिस पर दूसरे पक्ष की सुनवाई बाकी है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

EPFO Order 2025: एमपी में निजी कंपनियों के मालिकों को डिस्क्लोज करनी होगी जानकारी, ईपीएफओ ने दी 15 दिन की मोहलत

MP Private Company New Ruls

Madhya Pradesh Chhattisgarh Private Companies Information EPFO Order Update: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की 1.52 लाख निजी कंपनियों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को अब अपने मालिकों से जुड़ी पूरी जानकारी सार्वजनिक करनी होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news MP High Court MP EMPLOYEES SELECTION BOARD MP Patwari Counseling Rules OCT 2025 Madhya Pradesh High Court Patwari Recruitment Counseling Rules Patwari recruitment scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें