Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव में, सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सोमवार, 26 मई की सुबह एक बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने एक घूसखोर पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। करारा हल्का में तैनात पटवारी पंकज दुबे को बिजली कार्यालय के पास उनके घर से ट्रैप किया। बताते हैं इसी दौरान पटवारी पंकज दुबे के पिता ने 5 हजार की रकम को चबा कर खा लिया। यह देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए।
पटवारी ने सीमांकन के लिए ली 5 हजार रुपए की रिश्वत
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत नैगुवा के किसान दयाराम राजपूत ने लोकायुक्त में एक शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि पटवारी ने सीमांकन के लिए 5 हजार रुपए की मांग की थी। शिकायत के बाद, लोकायुक्त पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की।
पटवारी के घर के CCTV कैमरे का DVR जब्त किया
टीम ने पटवारी के घर से सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। कार्रवाई के दौरान नौगांव टीआई सतीश सिंह और पुलिस बल मौजूद थे। पटवारी से पूछताछ जारी है।
… और पटवारी का पिता चबा गया रिश्वत के 5 हजार रुपए
इस ट्रैप की कार्रवाई के दौरान जब पटवारी के पिता ने पंकज को फंसा हुआ देखा तो उसने चालाकी से रिश्वत की रकम को लेकर मुंह में रख लिया और धीरे-धीरे चबाकर खा गया है। हालांकि, इस मामले में अभी पुलिस ने कोई बयान नहीं दिया है। घटना पटवारी के घर की ही थी, इसलिए पूरी कार्यकार्र सीसीटीवी कैमरे में कैद जरूर हो गई है। अब स्थानीय पुलिस की मदद से लोकायुक्त पुलिस कार्रवाई के सीसीटीवी फुटेज सबूत के तौर पर एकत्र कर रही है। इस कार्रवाई की पूरे प्रदेश में चर्चा है। यह अपनी तरह का संभवत: पहला मामला है। जिसमें अपने घूसखोर बेटे को बचाने के लिए पिता ने इस तरह की हरकत की है।
सीमांकन के लिए मांग रहा था 10 हजार रुपए

सागर लोकायुक्त पुलिस के इंस्पेक्टर केपीएस बेन ने बताया कि आवेदक ने सीमाकन के लिए लोकसेवा केंद्र में आवेदन लगाया था, लेकिन पटवारी पंकज दुबे ने इसके लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। हालांकि बाद में मामला 5 हजार रुपए में तय हो गया। जिसकी रिकॉर्डिंग करवाई गई। जिसमें पटवारी 5 हजार रुपए मांगते हुए रिकॉर्ड हुआ है और 26 मई को पैसा लेकर बुलाया था। आवेदक पटवारी के घर पर पहुंचा, इस दौरान लोकायुक्त पुलिस की टीम ने इन्हें रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।
परिजन ने किया विरोध, पिता ने पूरे पैसे खाए
पटवारी पंकज दुबे ने रिश्वत के पैसे लेकर दराज में रख लिए। इसी दौरान जब कार्रवाई चल रही थी, तो पटवारी के पिता ने आकर पैसों को मुंह में रख लिया और चबाकर खा गए। परिजन कार्रवाई का विरोध कर रहे थे, लेकिन स्थानीय पुलिस की मदद से मामला कंट्रोल में रहा।
ये भी पढ़ें: MP NEWS: CA ने ठुकराए दहेज में मिले 10 लाख, नोटों के बंडल वापस ले गए ससुर, पंडितजी ने 101 रूपए में कराई सगाई
पिता को भी आरोपी बनाया
लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि पटवारी पंकज दुबे के साथ उसके पिता को भी आरोपी बनाया है। पंकज दुबे को रिश्वत मामले में जबकि पिता को साक्ष्य छिपाने के केस बनाया है। पटवारी के पिता का मेडिकल कराया गया है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Ujjain Online fraud: बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से ठगी, कमरों की फर्जी बुकिंग कर लगाया चूना, जानें मामला
Ujjain Mahakal Online fraud: उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ऑनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं। अब शातिर ठग ने ऑनलाइन कमरा बुक कराने के नाम से धोखाधड़ी को अंजाम दिया। छिंदवाड़ा से आए एक भक्त के साथ माधव सेवा न्यास में कमरा बुक करने के नाम पर 6200 रुपये की ठगी की गई। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की सलाह दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…