Advertisment

MP से धर्मांतरण के लिए जा रहे 18 लोग पकड़ाए: एक लाख का लालच देकर जालंधर के चर्च ले जाया जा रहा था, 3 स्टेशनों पर उतारा

Madhya Pradesh Patalakot Express Train Conversion Case:  मध्यप्रदेश से धर्मातरण की बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के तीन रेलवे स्टेशनों से पुलिस ने 18 यात्रियों को पकड़ा है। ये सभी लोग धर्मांतरण के लिए पातालकोट एक्सप्रेस में बैठकर जालंधर जा रहे थे

author-image
BP Shrivastava
MP से धर्मांतरण के लिए जा रहे 18 लोग पकड़ाए: एक लाख का लालच देकर जालंधर के चर्च ले जाया जा रहा था, 3 स्टेशनों पर उतारा

हाइलाइट्स

  • पातालकोट एक्सप्रेस से धर्मांतरण के लिए ले जाए जा रहे 18 लोग पकड़ाए
  • एमपी के तीन स्टेशनों पर इन यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया
  • मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है
Advertisment

MP Conversion Case: मध्यप्रदेश से धर्मांतरण की बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के तीन रेलवे स्टेशनों से पुलिस ने 18 यात्रियों को पकड़ा है। ये सभी लोग धर्मांतरण के लिए पातालकोट एक्सप्रेस में बैठकर जालंधर जा रहे थे। कुछ लोगों ने इन्हें लालच दिया था कि ईसाई धर्म अपनाने पर उन्हें एक-एक लाख रुपए मिलेंगे। साथ ही, उनके बच्चों को क्रिश्चियन स्कूल में पढ़ाया जाएगा और उन्हें विदेश में अच्छी नौकरी करने का अवसर मिलेगा। इस मामले में ग्वालियर जीआरपी पुलिस ने तीन आरोपियों का हिरासत में लिया है।

सबसे पहले गंजबासौदा में 11 यात्रियों को उतार गया

बताते हैं लालच देकर बुधवार, 12 मार्च को छिंदवाड़ा से बड़ी संख्या में लोग इस गिरोह के साथ पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुए थे। हालांकि, पुलिस को सूचना मिलते ही घेराबंदी कर दी गई। सबसे पहले विदिशा के गंजबासौदा में ट्रेन रोककर 11 यात्रियों को उतार लिया गया।

[caption id="attachment_775934" align="alignnone" width="902"]publive-image पुलिस ने धर्मांतरण के लिए लालच देकर लोगों को ले जा रहे दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।[/caption]

Advertisment

बीना स्टेशन पर 4 यात्रियों का छुड़ाया गया

इसके बाद बीना स्टेशन पर 4 यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया। यहां यह पता चला कि कोच एस-1 में तीन यात्री और हैं। इसके बाद, ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पातालकोट एक्सप्रेस को 30 मिनट तक रोककर सघन जांच की गई, जिसके बाद तीन यात्रियों को पकड़ा गया। ग्वालियर जीआरपी ने इन तीनों को गंजबासौदा पुलिस के हवाले कर दिया।

बजरंग दल की जानकारी पर हुई कार्रवाई

ग्वालियर जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को भोपाल पुलिस को बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सूचना दी थी कि छिंदवाड़ा से बड़ी संख्या में गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को धर्मांतरण के लिए पंजाब के जालंधर चर्च ले जाया जा रहा है। वहां इन लोगों को पैसों का लालच देकर इन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

सूचना देने वालों ने बताया कि छिंदवाड़ा के सेजनाथ सूर्यवंशी और विजय कुमार इन लोगों को लेकर पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन के एस-1, एस-2, एस-3, एस-4, एस-5 कोच में सवार हैं। इस पर भोपाल पुलिस सक्रिय हुई, लेकिन स्टेशन पहुंचने तक ट्रेन रवाना हो चुकी थी। इसके बाद आगे विदिशा के गंजबासौदा में पुलिस और जीआरपी को सूचना दी गई।

Advertisment

गंजबासौदा स्टेशन पर ट्रेन को रोककर पुलिस ने 11 यात्रियों को पहचान कर हिरासत में लिया, जिनमें सेजनाथ और विजय भी शामिल थे। जब ट्रेन यहां से निकली तो पता चला कि कुछ और लोग अभी भी ट्रेन में सवार हैं। इसके बाद बीना स्टेशन पर पुलिस ने एस-4 कोच से चार और यात्रियों को पकड़ा।

ग्वालियर स्टेशन पर 3 यात्रियों का सुरक्षित उतारा

बीना में पकड़े गए यात्रियों से पूछताछ के बाद पता चला कि ट्रेन में उनके तीन और साथी मौजूद हैं, जो एस-1 और एस-2 कोच में बैठे हैं। इसके बाद ग्वालियर पुलिस और जीआरपी को सूचना दी गई। रात 11:30 बजे जब पातालकोट एक्सप्रेस ग्वालियर पहुंची तो पुलिस ने इन्हें सुरक्षित उतारा।

पुलिस को देखकर धर्मांतरण के लिए जा रहे यात्री अन्य कोचों में छिपने की कोशिश करने लगे। करीब 30 मिनट तक पुलिस और जीआरपी ने ट्रेन की तलाशी ली और आखिरकार एस-5 कोच से तीन यात्रियों को पकड़ लिया। इनमें -

Advertisment
  • रितेश प्रकाश (37 वर्ष) पिता का नाम जान प्रकाश, निवासी मिशन चर्च कंपाउंड
  • मना विश्वकर्मा (45 वर्ष) पिता का नाम फगनलाल, निवासी नोनिया करवल परतला
  • राकेश (41 वर्ष) पिता का नाम विजय नागवंशी, निवासी छिंदवाड़ा शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: MP बजट सत्र का चौथा दिन: CM ने कहा-रेडीमेड गारमेंट सेक्टर में काम करने वाली लाड़ली बहनों को देंगे 5 हजार रुपये इंसेंटिव

लालच देकर धर्मांतरण की कोशिश

पकड़े गए यात्रियों ने पुलिस को बताया कि सेजनाथ और विजय कुमार कुछ महीने पहले उनसे मिले थे। उन्होंने बताया था कि ईसाई धर्म अपनाने पर उन्हें कई फायदे होंगे, एक लाख रुपए मिलेंगे, उनके बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाया जाएगा और उन्हें विदेश जाने का अवसर भी मिलेगा। यही लोग उन्हें जालंधर, पंजाब के चर्च में ले जा रहे थे। आरोपियों ने यह भी बताया कि इससे पहले उन्हें फिरोजपुर के चर्च भी ले जाया जा चुका है। ग्वालियर जीआरपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों यात्रियों को गंजबासौदा जीआरपी को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Mhow Holika Dahan Security: महू और इंदौर में होली के मौके पर पुलिस की सख्त तैयारी, ड्रोन से होगी निगरानी, फोर्स तैनात

इंदौर में पुलिस ने बुधवार रात फ्लैग मार्च निकाला।

Mhow Holika Dahan Security: महू में रविवार रात हुए विवाद के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है। शहर में 21 जगहों पर होलिका दहन होना है। इन इलाकों के आसपास जहां-जहां मस्जिदें हैं, वहां पुलिस ने मुस्लिम समुदाय से कहा है कि यदि होली के रंगों से दिक्कत हो तो उन्हें प्लास्टिक से कवर कर दें। इंदौर और महू में पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। ड्रोन से इलाकों में निगरानी रखी जाएगी। संवेदनशील इलाकों में पुलिस फिक्स पॉइंट रहेगी, यानी पुलिस यहां पूरे समय तैनात रहेगी। गुरुवार शाम से ही पुलिस फोर्स इलाकों में तैनात हो जाएगी। इससे पहले त्योहार को देखते हुए बुधवार रात को पुलिस ने इंदौर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

madhya pradesh Patalakot Express Train MP Conversion Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें