इंदौर में स्कूल फीस(school fees) को लेकर अभिभावकों ने सीएम शिवराज(CM Shivraj Singh) सिंह का काफिला रोका और अपनी बात रखी। सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) सांवेर से सभा कर लौट रहे थे। इसी दौरान अभिभावकों ने उनके काफिले को रोक लिया और अपनी बात रखी।
सीएम शिवराज और सिंधिया ने अभिभावकों की बातों को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अभिभावकों से ज्ञापन लेकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद गाड़ी से उतरकर अभिभावक के पास पहुंचे थे और बात को गंभीरता से सुनकर मदद का भरोसा दिलाया।
सांवेर को दी करोड़ों की सौगात
उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। सांवेर को सीएम शिवराज ने करोड़ों की सौगात दी। साथ ही चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।