MP Paramedical Exam: एमपी में पहले से चल रहे नर्सिंग कॉलेज के घोटाले का मामला शांत भी नहीं हुआ कि इसी बीच प्रदेश के पैरामेडिकल कॉलेजों की धांधली भी सामने आ गई .अब पैरामेडिकल छात्रों की परीक्षाओं पर भी रोक लगा दी गई है. बता दें 27 मई से सत्र 2023-24 के लिए परीक्षाएं होनी थी, लेकिन अब HC में इस धांधली को लेकर चल रही सुनवाई के चलते परीक्षाओं को रोक दिया गया है.
20 हजार छात्रों का भविष्य दांव पर
मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (MPMSU Jabalpur) ने कोर्ट में मामला पहुंचने के बाद परीक्षाओं को रद्द करने का आदेश जारी किया है. पैरामेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि उन्हें जानकारी लगी कि मामला हाईकोर्ट पहुंच चुका है, इसलिए फिलहाल परीक्षाओं पर रोक लगाई जा रही है. प्रदेश के 220 पैरामेडिकल कॉलेजों के 20 हजार से ज्यादा छात्रों पर इसका असर होगा.
मिलन सिंह ने लगाई थी याचिका
पैरामेडिकल कॉलेजों की इस धांधली को लेकर मिलन सिंह की ओर से हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि पैरामेडिकल की परीक्षा में नर्सिंग परीक्षा जैसी धांधली हो रही है. पैरामेडिकल में जहां 10 महीने की प्रैक्टिस अनिवार्य है, वहीं कॉलेज इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में बिना पढ़ाई किए पैरामेडिकल का काम करने वाले छात्र आगे चलकर लोगो की जिंदगी खतरे में डाल सकते हैं.
CBI जांच की उठी मांग
याचिकाकर्ता ने कहा कि नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े को लेकर सीबीआई जांच की गई थी. इसी तरह पैरामेडिकल कॉलेजों में चल रही धांधली को लेकर भी जांच हो.ताकि फर्जीवाड़ा करने वाला यह पूरा गिरोह बेनकाब हो. जिससे छात्रों का भविष्य सुरक्षित हो साथ ही लोगों की जिंदगी से भी खिलवाड़ न हो सके.
यह भी पढ़ें: Nursing Scam Big Update: इन नर्सिंग कॉलेज के छात्रों की बड़ी मुश्किलें, HC के आदेश के बाद प्रशासन ने सील किए 5 कॉलेज