Advertisment

MP Paper Leak : पेपर ​लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, 19 शिक्षक निलंबित, 01 आरोपी गिरफ्तार

MP Paper Leak : पेपर ​लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, 19 शिक्षक निलंबित, 01 आरोपी गिरफ्तार MP Paper Leak Major action in paper leak case 19 teachers suspended 01 accused arrested vkj

author-image
deepak
MP Paper Leak : पेपर ​लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, 19 शिक्षक निलंबित, 01 आरोपी गिरफ्तार

MP paper leak case : मध्य प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड के पेपर लीक मामले में शिक्षा विभाग और साइबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। साइबर पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। तो वही शिक्षा विभाग ने 19 शिक्षकों को घोर लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल जनसंपर्क अधिकारी द्वारा एक आदेश जारी किया है।

Advertisment

जारी आदेश के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षायें वर्ष 2023 दिनांक 04 मार्च 2023 से प्रारंभ हो चुकी है। सोशल मीडिया के माध्यम से मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षाओं के तथाकथित प्रश्न-पत्र लीक होने संबंधी समाचार कतिपय समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए है। मण्डल द्वारा स्पष्ट किया जाता है कि, सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहे प्रश्न-पत्र मण्डल के वास्तविक प्रश्न-पत्रों से भिन्‍न है। कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है। जो मण्डल के वास्तविक प्रश्न-पत्र से पूर्ण रुपेण मेल नही होते हैं।

उक्त के अतिरिक्त कतिपय स्थानों से वॉयरल हो रहे प्रश्न पत्र, केन्द्र पर बच्चों के उपस्थित हो जाने और प्रश्न-पत्रों के सीलबंद पैकेट खोले जाने के पश्चात वॉयरल किए गए हैं। अत: मण्डल की परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र लीक हुए कहा जाना सही नही है। अपितु कतिपय व्यक्तियों द्वारा दुराभाव से उक्त कार्य किया गया है। ऐसे व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आदेश में आगे कहा है कि पूर्व में टेलीग्राम चैनल्स के माध्यम से तैयार की गई लिंक को बंद करने तथा संबंधितों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दिनांक 04 मार्च 2023 को पुलिस उपायुक्त, अपराध भोपाल, म.प्र. को शिकायत करते हुए एफ.आई.आर भी दर्ज कराई गई। दिनांक 06 मार्च 2023 को जिला भिण्ड में हायर सेकेण्डरी परीक्षा के विषय भौतिक शास्त्र का प्रश्नपत्र यू-ट्यूब पर वायरल करने की झूठी खबर को वाट्स-एप ग्रूप के माध्यम से फैलाने के कारण संबंधितों के खिलाफ जिला भिण्ड में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एफ.आई.आर. भी दर्ज कराई गई है।

publive-image

19 शिक्षक निलंबित

मण्डल परीक्षाओं में घोर लापरवाही बरतने के कारण 06 केन्द्राध्यक्ष एवं 07 सहायक केन्द्राध्यक्षों, 05 शिक्षको एवं 04 अन्य कुल 49 शिक्षको को निलंबित किया गया है तथा उनके विरूद्ध एफ.आई.आर,. दर्ज की जाकर गिरफतारी की गई है। जारी आदेश में छात्रों से अनुरोध किया गया है कि असामाजिक तत्वों द्वारा टेलीग्राम अथवा सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से प्रश्न-पत्र लीक होने संबंधी भ्रामक जानकारियों से दूर रहकर परीक्षाओं की तैयारी करें।

Advertisment

मंडीदीप से एक आरोपी गिरफ्तार

आपको यह भी बता दें कि पेपर लीक मामले में साइबर पुलिस ने एक आरोपी को मंडीदीप से गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरे आरोपी को खंडवा से हिरासत में लिया है। दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वही मामले में दो अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी एक छात्र से 600 से 700 रुपए लेते थे। आरोपी अभीतक करीब साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी कर चुके है। आरोपियों ने टेलीग्राम पर एक ग्रुप बना रखा था, ग्रुप से 36 हजार से अधिक छात्र जुड़े थे। पुलिस ने मामले में मंडीदीप से आरोपित कौशिक दुबे को गिरफ्तार किया है।

paper leak paper leak case rajasthan paper leak rpsc paper leak tspsc paper leak case tspsc question paper leak case mp board paper leak mp board paper leak news mp board paper leak case MP TET Paper Leak nhm paper leak nhm paper leak case in gwalior nhm paper leak in gwalior nhm paper leak in gwalior news nhm paper leak news paper leak gang got arrested paper leak gang got arrested case paper leak gang got arrested news tet paper leak
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें