Advertisment

MP Panna Tiger : "टाइगर" की मौत के सुराग ढूंढने में खोजी "डॉग" ने की मदद

author-image
Bansal News
MP Panna Tiger :

भोपाल। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के वन क्षेत्र में एक पेड़ से बाघ का शव लटका मिलने के मद्देनजर शक के आधार पर दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। वन विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।

Advertisment

वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि बुधवार को शिकारियों द्वारा बिछाए गए जाल में दो साल का एक बाघ फंस गया। बाघ का शव वाहनों के लिए इस्तेमाल होने वाले क्लच वायर से पेड़ पर आधा लटका हुआ पाया गया। छतरपुर रेंज के वन संरक्षक संजीव झा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि खुद को छुड़ाने के प्रयास में 200 किलोग्राम के वजन के बाघ की दम घुटने से मौत हो गई। इस मामले में दो लोगों से पूछताछ की जा रही है और मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है।

झा ने कहा कि पन्ना और सतना से लाए गए खोजी कुत्ते जांचकर्ताओं को उस जगह ले गए, जहां बाघ को पकड़ने के लिए लकड़ी का बॉक्स लगाया गया था, इस मामले में कुत्तों ने असाधारण मदद की है। मध्य प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा, पन्ना और संजय दुबरी नाम के छह टाइगर रिजर्व हैं।

madhya pradesh मध्य प्रदेश bhopal forest Department Thursday भोपाल गुरुवार पन्ना forest guard Chhatarpur छतरपुर वन विभाग main accused मुख्य आरोपी hunters Emerald forest area interrogating two people MP Panna Tiger MP Panna Tiger: "Dog" helped in finding clues of the death of "Tiger" Range tiger carcass tiger carcass hanging from tree जाल दो लोगों से पूछताछ पेड़ से लटका बाघ का शव बाघ का शव रेंज वन क्षेत्र वन संरक्षक शिकारियों
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें