Advertisment

Panna Old Couple Viral video: मंत्री परमार के सामने गिड़गिड़ाए बुजुर्ग दंपती, कहा-दबंगों ने मृत बताकर हड़पी 6 एकड़ जमीन

Panna Old Couple Viral video: पन्ना जिले के जनवार गांव में एक बुजुर्ग आदिवासी दंपती के साथ बड़ा अन्याय हुआ है। पंचायत रिकॉर्ड में मृत दिखाकर उनकी 6 एकड़ जमीन दबंगों ने कब्जा कर ली, जिससे वे आधार कार्ड, वोटर आईडी और पेंशन जैसी सुविधाओं से भी वंचित हैं।

author-image
Shaurya Verma
MP Panna Old Couple Viral video Indra parmar singh buzurg dampati land dispute zxc

हाइलाइट्स

  • पंचायत रिकॉर्ड में मृत दिखाए गए बुजुर्ग दंपती
  • दबंगों ने 6 एकड़ जमीन पर किया कब्जा
  • मंत्री इंदर सिंह परमार ने दिया आश्वासन
Advertisment

Panna Old Couple Viral video: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के जनवार गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। उद्यानिकी विभाग के हितग्राही प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जब प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार मंच पर मौजूद थे, तब गांव के एक बुजुर्ग आदिवासी दंपती ने हाथ जोड़कर अपनी व्यथा सुनाई। दंपती का आरोप है कि उन्हें पंचायत के दस्तावेजों में मृत दिखाकर उनकी 6 एकड़ जमीन दबंगों ने हड़प ली है।

30 साल बाद घर लौटे तो नहीं मिला आशियाना 

[caption id="" align="alignnone" width="904"]publive-image उद्यानिकी विभाग के कार्यक्रम के दौरान मंच के सामने बैठे बुजुर्ग दंपती[/caption]

जनवार गांव के रहने वाले भूरा आदिवासी और उनकी पत्नी केशकली ने बताया कि वे करीब 30 साल पहले कटनी चले गए थे। उनकी भतीजी उन्हें गांव वापस लाई, तब पता चला कि उनका घर और जमीन दोनों गायब हो चुके हैं। आरोप है कि दबंगों ने उनके बेटे के साथ मिलकर न सिर्फ जमीन पर कब्जा कर लिया, बल्कि उनके जमीन के कागजात भी गायब कर दिए।

Advertisment

पंचायत रिकॉर्ड में मृत दिखाए गए 

सबसे बड़ी समस्या यह है कि पंचायत के दस्तावेजों में इस दंपती को मृत घोषित कर दिया गया है। इसकी वजह से उनके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी और यहां तक कि बुढ़ापा पेंशन भी नहीं है। अपनी समस्या लेकर जब वे कार्यक्रम में पहुंचे, तो वहां मौजूद कलेक्टर सुरेश कुमार ने तुरंत अधिकारियों को इस मामले को गंभीरता से सुनने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मंत्री ने दिया आश्वासन

[caption id="" align="alignnone" width="935"]publive-image कार्यक्रम के दौरान दंपती ने हाथ जोड़कर मंत्री से न्याय की गुहार लगाई[/caption]

कार्यक्रम के दौरान दंपती ने हाथ जोड़कर मंत्री से न्याय की गुहार लगाई। इस पर प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि फिलहाल पटवारी बीमार है, उसके आने के बाद जमीन संबंधी विवाद का समाधान किया जाएगा। हालांकि, पीड़िता केशकली का कहना है कि पहले भी कर्मचारियों ने उन्हें आश्वासन देकर टाल दिया था और अब तक कोई मदद नहीं की गई है।

Advertisment

Jabalpur Museum: ब्रिटिश कालीन म्यूजियम हफ्ते में 3 दिन खुलेगा, देख सकेंगे दुनिया की पहली मशीन गन, जानें और क्या खास ? 

Jabalpur Museum

जबलपुर के 190 साल पुराने ब्रिटिश कालीन म्यूजियम को खोल दिया गया है। अब यहां हफ्ते में तीन दिन लोग एंटीक वस्तुओं को देखने पहुंच सकेंगे। जिसमें मुख्य रूप से देश के पहले क्रांतिकारी मंगल पांड़े की राइफल, उनकी चार्जशीट और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज का असली प्रतीक चिह्न समेत करीब 2000 दुर्लभ हथियार आकर्षण का केंद्र हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Panna District News Janwar Village Case Buzurg Dampati Land Dispute Panchayat Record Deceased Panna Adivasi Khabar Panna Land Occupation Case Collector Panna Suresh Kulesh Inder Singh Parmar Panna
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें