Advertisment

पन्ना में किसान को मिला बेशकीमती हीरा: 17 कैरेट 11 सेन्ट वजन, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

Madhya Pradesh Panna Farmer 17 Carat Diamond Price Update; मध्य प्रदेश का पन्ना जिला अनमोल हीरों (Diamonds) की खदानों के लिए प्रसिद्ध है। पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती ने आज एक गरीब किसान को फिर मालामाल कर दिया है।

author-image
Shashank Kumar
Panna Diamond Price

Panna Diamond Price: मध्य प्रदेश का पन्ना जिला अनमोल हीरों (Diamonds) की खदानों के लिए प्रसिद्ध है। पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती ने आज एक गरीब किसान को फिर मालामाल कर दिया है।

Advertisment

यहां एक किसान को बेशकीमती हीरा मिला है। पन्ना जिले की उथली खदान से किसान को 17 कैरेट 11 सेन्ट वजन का कीमती हीरा मिला है। हीरे की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है, जो नीलामी के समय बढ़ भी सकती है।

5 साथियों के साथ लगाई थी खदान 

Panna News

सूत्रों के मुताबिक, किसान ने अपने 5 साथियों के साथ हीरे का खनन (Panna Diamond Price) शुरू किया था। किसान ने इसके लिए अपने निजी खेत का पट्टा बनवाकर खदान लगाई थी। उनकी मेहनत आखिरकार रंग लाई और 17.11 कैरेट का यह हीरा उनके हाथ लगा। किसान ने हीरे को पारखी की तरफ से परख कर शासन के खजाने में भेज दिया गया है। 

ये भी पढ़ें: Congress MLA पहुंची सुप्रीम कोर्ट: BJP सांसद राहुल सिंह लोधी द्वारा दायर याचिका को खारिज करने से इनकार के खिलाफ की अपील

Advertisment

हीरा कार्यालय में किया जमा

यह हीरा पन्ना शहर के रानीबाग निवासी प्रकाश कुशवाहा को कृष्णा कल्याणपुर की पटी हीरा खदान (Panna Diamond Price) में मिला है। खदान से निकले इस हीरा को किसान ने आज ही हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है।

Panna News

इसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हिरे को पिछले दिन मिले और हिरों के साथ नीलामी के लिए रखा जा सकता है। कार्यालय में फिलहाल लगभग 228 कैरेट के 79 हीरों का संग्रह है, जिसका मूल्य लगभग 3.53 करोड़ रुपये है।

ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे किसान

हीरे की पुष्टि हो जाने के बाद प्रकाश और उनके साथियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने बताया कि इस कीमती हीरे को पाकर वह और उनके साथी बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि इस हीरा से उनके परिवार और जीवन की माली हालत बदल सकती है।

Advertisment

पन्ना में पहले भी किसानों को मिल चुका है हीरा

बता दें, पन्ना का क्षेत्र हीरों के लिए प्रसिद्ध है और यहां आए दिन हिरे मिलते रहते हैं। पिछले दिनों यहां दिलीप मिस्त्री नाम के किसान और उनके साथियों को 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा प्राप्त हुआ था। खेत के खदान में मिले हिरे ने दिलीप मिस्त्री को रंक से राजा बना दिया था। उसस पहले भी किसान को 16 कैरेट का हीरा मिला था,  जिसे हीरा कार्यालय में जमा कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: MP हाईकोर्ट: 2 दिन में याचिकाकर्ताओं को ज्वाइनिंग, नहीं तो PG में 50% से कम अंक वाले सभी शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त!

MP Diamond Mine Madhya Pradesh Panna Diamonds Mines Farmer Price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें