पन्ना। MP Panna Diamond News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक बार फिर एक किसान की किस्मत चमक गई है। उसे इस साल का सबसे बड़ा हीरा मिला है। 7 कैरेट 90 सेंट के इस चमचमाता हीरे की कीमत अभी 10 लाख रुपए आंकी जा रही है।
किस्मत अचानक बदल गई
बता दें कि मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के लिए देश-दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है। कहते हैं यह धरती रातों रात किसी को भी राजा बना देती है। कुछ ऐसा ही हुआ पन्ना के किसान के साथ, जिसकी किस्मत अचानक बदल गई।
हीरा कार्यालय में जमा कराया
दरअसल, सुनील कुमार नाम के एक किसान ने अपने 9 साथियों के साथ मिलकर हीरे की खदान लगाई थी, जिन्हें 7 कैरेट 90 सेंट का एक हीरा मिला। किसानों ने इसे हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है, जिसकी आगे चल कर नीलामी होगी। अभी इसकी कीमत 10 लाख तक आंकी जा रही है। इस हीरे के लिए साल का सबसे बड़ा हीरा बताया जा रहा है।
3.15 कैरेट का हीरा मिला था
बता दें कि इससे पहले जून 2022 में भी पन्ना में हीरा मजदूर सुरेन्द्र पाल लोधी के लिए भी एक 3.15 कैरेट का हीरा मिला था। तब इस हीरे की कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई थी। मजदूर ने पटी क्षेत्र के कृष्णकल्याणपुर में खदान लगाई थी। जिसमें करीब 9 माह की कड़ी मेहनत के बाद हीरा मिला था।
8.22 कैरेट का हीरा मिला था
इसके साथ ही सितंबर 2021 में भी पन्ना में हीरा खदान में काम करने वाले मजदूर के लिए करीब 6 माह की मेहनत के बाद 8.22 कैरेट का हीरा मिला था। तब इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई गई थी। यह हीरा चार पार्टनरों को खुदाई में मिला था।
यह भी पढ़ें-
Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले जेपी नड्डा ने बदली अपनी टीम, जानें किस नेता को मिली जगह
MP News: बारिश में ग्रमीण शव यात्रा के साथ ले जाते टीन की चादर, शाजापुर के गांव में नहीं है शमशान
Indian Navy: भारतीय नौसेना को मिली बड़ी सफलता, बंगाल की खाड़ी में फंसे 36 मछुआरों को बचाया
mp panna diamond news, mp diamond news, panna diamond news, mp diamond, panna diamond, diamond, farmer got the biggest diamond of the year, farmer got diamond, biggest diamond of the year,