Advertisment

Panna Diamond Auction: पन्ना में हीरों की नीलामी आज से, ये हीरे होंगे खास, क्या हैं नीलामी के नियम

Panna Diamond Auction: MP के पन्ना में आज यानि 21 फरवरी से हीरों की नीलामी शुरू हो रही है. इसमें कौन से हीरे खास होंगे. नीलामी के नियम

author-image
Bansal news
Panna Diamond Auction: पन्ना में हीरों की नीलामी आज से, ये हीरे होंगे खास, क्या हैं नीलामी के नियम

Panna Diamond Auction: मध्यप्रदेश की डायमंड सिटी पन्ना में लंबे समय बाद 21 फरवरी बुधवार यानी आज से हीरों की नीलामी शुरू हो रही है। डायमंड व्यापारियों के लिए ये नीलामी (Diamond Auction in Panna) बेहद खास होने वाली है। इसमें करोड़ों की कीमत के 286.41 कैरेट के हीरे रखे जाएंगे।

Advertisment

   बड़े व्यापारी होंगे शामिल

जानकारी के अनुसार लंबे समय के बाद हीरों की नीलामी (MP Panna Diamond Auction) होने जा रही है। जिसमें दिल्ली (Delhi) , मुम्बई(Mumbai) , गुजरात (Gujrat) और सूरत के बड़े व्यापारियों को अपनी तरफ आकर्षित करने वाले हैं।

   इतनी कीमत के हीरे होंगे नीलाम

आज से शुरू होने वाली इस नीलामी में 367.03 कैरेट वजन के 217 नग हीरे रखे जाएंगे। जिनकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ 96 लाख 14 हजार 297 रुपए है। यह नीलामी 23 फरवरी तक चलेगी। इस नीलामी में छोटे, बड़े, उज्ज्वल, मटमैले, आदि किस्म के हीरे रखे जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार (Diamond Officer) इस नीलामी में 11.88 कैरेट, 9.99 कैरेट, 8.01 कैरेट और 7.90 कैरेट के बड़े हीरे आकर्षण का केंद्र होंगे।

   दो चरणों में होगी हीरों की नीलामी

हीरा नीलामी दो चरणों में की जाएगी। पहले चरण में हीरों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और व्यापारियों को हीरे दिखाए जाएंगे। दूसरे चरण में हीरों की बोली लगाई जाएगी। इन हीरों की नीलामी में सूरत, गुजरात और मुंबई से हीरा व्यापारियों के आने की संभावना है।

Advertisment

   हीरा खरीदने के लिए नीलामी के नियम

नीलामी में भाग लेने वाले व्यापारियों को नीलामी के पहले 5 हजार रुपए नकद जमा कराने होंगे।

सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले व्यक्ति के पक्ष में अंतिम निर्णय होने के बाद नीलामी मूल्य की 20% राशि एकमुश्त अविलंब हीरा कार्यालय में जमा करनी होगी। नहीं तो बोली निरस्त समझी जाएगी।

शेष राशि नीलामी समाप्त होने के 30 दिनों की समय अवधि में जमा करा कर हीरा प्राप्त किया जा सकेगा।

Advertisment

निर्धारित समयावधि में शेष राशि जमा न करने पर 20% नीलामी मूल्य एवं अमानत राशि शासन के पक्ष में शाम 7:00 बजे की जाएगी।

   बड़े हीरे आकर्षण का केंद्र

इस बार नीलामी में सबसे खास बात यह है कि इसमें कई ऐसे नायाब हीरे हैं, जिनकी बोली 1 करोड़ या फिर उससे अधिक तक जा सकती है। हीरा अधिकारियों के अनुसार 11.88 कैरेट 9.99 केरेट 8.01 कैरेट और 7.90 कैरेट के बड़े हीरे आकर्षण का केंद्र होंगे जो कि बड़े व्यापारियों को लुभा सकते हैं।

   काफी समय बाद हो रही हैं हीरों की नीलामी

यह नीलामी काफी समय बाद हो रही है, हालांकि हीरो की नीलामी से अच्छा खासा राजस्व प्राप्त होने की संभावनाएं लगाई जा रही हैं। फिलहाल विभाग द्वारा नीलामी को लेकर की जा रही तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

Advertisment

पन्ना जिलें में एकमात्र एनएमडीएसी (NMDC) की खदान बंद होने से व्यापार एकदम रुका हुआ है। यहां के व्यापारियों की मांग है कि खदान चालू हो, ताकि ये नीलामी बड़े स्तर पर चालू हो सके। जिससे अधिक राजस्व प्राप्त हो। साथ ही व्यापारियों से लेकर मजदूरों की कुछ आय बड़ सके।

Bansal News MP news panna diamond auction Diamond Auction In Panna mp panna news in hindi panna me heron ki neelami
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें