भोपाल। पंचायत चुनाव को लेकर सीएम शिवराज का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन सदन में कहा कि बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव नही होने देंगे। ओबीसी आरक्षण के साथ ही चुनाव हो,इसमे भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। वहीं सीएम शिवराज के इस बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आभार भी जताया है।
शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन
बता दें कि आज शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है वहीं सदन की कार्यवाही को 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सदन में आज ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। वहीं आरक्षण को लेकर सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप भी लगाए है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है,कांग्रेस सरकार ने एक भी पिछड़े को नौकरी नहीं दी OBC के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
विपक्ष के आरोपों का जवाब देना हमारा कर्तव्य है। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि परीक्षा में 27% आरक्षण देने का फैसला पीएम मोदी ने किया भाजपा ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया है सरकार की हमेशा से एक ही नियति रही है कि सबका कल्याण हो।