MP Panchayat Minister BJP Congress: सीधी में गोपालदास बांध के जीर्णोद्धार के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रदेश की पंचायत-ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह को आमंत्रित नहीं किया गया, जबकि बांध के जीर्णोद्धार का कार्य पंचायत विभाग की योजना के तहत होना है। मंगलवार शाम को आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक रीति पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। लेकिन राज्य मंत्री राधा सिंह को न तो कार्यक्रम में बुलाया गया और न ही कार्यक्रम स्थल या आमंत्रण कार्ड पर उनकी तस्वीरें लगाई गईं।
कांग्रेस ने लगाए आदिवासियों के प्रति द्वेष के आरोप
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि यह एक गलत परंपरा है। मंत्री को कार्यक्रम में न बुलाना और उनका अनादर करना उचित नहीं है। कांग्रेस ने भाजपा पर आदिवासियों के प्रति द्वेष भावना रखने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के सीधी जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि आदिवासियों के हित की बात करने वाली भाजपा का यह चेहरा और चरित्र बताता है। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम में मंत्री को नहीं बुलाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
हर जनप्रतिनिधि का होना चाहिए सम्मान
जिला पंचायत सीईओ अंशुमान राज ने कहा कि हर जनप्रतिनिधि का सम्मान होना चाहिए। यह मामला ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित है। राज्यमंत्री राधा सिंह को कार्यक्रम में न बुलाए जाने पर उन्होंने कहा कि हम इस मामले की समीक्षा करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आगामी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए।
यह भी पढ़ें: भोपाल यूनियन कार्बाइड फैक्टरी: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का राज्य सरकार को आदेश, एक महीने में हटाएं जहरीला कचरा
पंचायत ग्रामीण विकास विभाग बनवाएगा बांध
गोपालदास बांध का गहरीकरण, नवीनीकरण और मार्ग चौड़ीकरण करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रीति पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव जिले के विकास के लिए पर्याप्त बजट प्रदान कर रहे हैं, यही कारण है कि बांध के लिए तीन करोड़ का बजट मिला है। मंगलवार को इसका भूमिपूजन कार्यक्रम था। कार्यक्रम में विधायक रीति पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। हालांकि, राज्य मंत्री राधा सिंह को न तो कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया और न ही उनके फोटो कार्यक्रम स्थल या आमंत्रण कार्ड पर लगाए गए।
यह भी पढ़ें: नक्सलियों का सामन करते हुए DRG के प्रधान आरक्षक शहीद: अबूझमाड़ के जंगल में हुई मुठभेड़, दोपहर 1 बजे से गोलीबारी जारी