भोपाल। मध्यप्रदेश में लंबे समय से चल रहा पंचायत चुनाव का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। दिसंबर के मध्य तक चुनाव हो सकते हैं। इसको लेकर अगले सप्ताह घोषणा भी की जा सकती है। वहीं राज्य सरकार को भी सभी तैयारियों के निर्देश दे दिए गए हैं। बता दें कि एमपी में 52 जिला पंचायत और 313 जनपद पंचायत का चुनाव होना है। वहीं कोरोना के चलते पिछले दो सालों से 23922 ग्राम पंचायतों के चुनाव टलते जा रहे हैं। सरकार हर बार कोरोना संक्रमण के कारण तैयारी ना होनी की बात कह कर टाल देती है। हालांकि अब हाई कोर्ट के निर्देश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग भी सख्त हो गया है और राज्य सरकार को सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश में दिसंबर माध्यम तक पंचायत चुनाव किए जाएंगे।
आरक्षण की प्रक्रिया अधूरी
इन चुनावों में बड़ी बाधा जिला पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की प्रक्रिया का पूरा न होना भी थी। जिसे लेकर अब राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत विभाग के प्रमुख सचिव को प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग को स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी जिलों में चार साल की अवधि में तीन वर्ष से एक स्थान पर पदस्थ अधिकारियों को हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं।