मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायत और निकाय चुनाव (MP Panchayat Elections 2022) में अभी थोड़ा वक्त है। लेकिन चुनावों की घोषणा से पहले वोटर लिस्ट को लेकर सियासत शुरू हो गई है। आज राजधानी भोपाल में बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा। जहां उन्होंने आयुक्त से मुलाकात कर वोटर लिस्ट में की गड़बड़ियों की शिकायत की। पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, बीजेपी प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, पूर्व सांसद आलोक संजर, राहुल कोठारी राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचे है।
बीजेपी का आरोप है कि प्रशासनिक अमला और बीएलओ हजारों की संख्या में पात्र लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट रहे हैं और यह गड़बड़ी पूरे प्रदेश में की जा रही है। हर एक विधानसभा में कम से कम 5000 नाम वोटर लिस्ट काट दिए गए। बीजेपी ने इस पूरे मामले की जांच कर कारण बताने और दोबारा नाम जोड़ने की मांग की है।