भोपाल। प्रदेश भाजपा कार्यालय में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत पूरी कैबिनेट शामिल रहे। वहीं प्रदेश भाजपा कार्यालय भोपाल में जिला प्रबंध समिति सम्मेलन भी संपन्न हुआ।
इसी क्रम में अब पंचायत चुनाव पर चल रही असमंजस की स्थिति के बीच जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है। जिसमें पंचायत चुनाव को लेकर कोई बड़ा फैसला आने की संभावना है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान आया
आपको बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान भी सामने आया है। उन्होंने चुनाव के विषय में अब तक जारी प्रक्रिया को लेकर कहा कि मैं समझता हूं कि आज शाम तक चुनाव स्थगित हो जाना चाहिए।
रविवार को भी हुई थी राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक
पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग वाली सीटों पर चुनाव न होने पर राजनीति शुरू हो गई है। जिसके बाद रविवार को मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव टालने की कवायद के बीच राज्य निर्वाचन आयोग की एक अहम बैठक हुई। जिसमें मौजूदा परिस्थितियों पर विचार किया गया है। अब कोई नया फैसला आने की उम्मीद है।