भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से पंचायत चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि ओबीसी आरक्षण के मामले में कांग्रेस भाजपा आमने सामने आ गई थी।
पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग वाली सीटों पर चुनाव न होने पर राजनीति शुरू हो गई। जिसके बाद रविवार को मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव टालने की कवायद के बीच राज्य निर्वाचन आयोग की एक अहम बैठक हुई। जिसमें मौजूदा परिस्थितियों पर विचार किया गया।
विधि विशेषज्ञों की सलाह लेंगे
आयोग को राज्यपाल से अभी कोई निर्देश नहीं मिला है। माना जा रहा है कि कल राजभवन से इससे जुड़ा आदेश आ सकता है। जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग की फिर बैठक होगी। साथ ही विधि विशेषज्ञों की भी सलाह ली जाएगी।
आरक्षण से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन
पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। लिहाजा राज्य चुनाव आयोग इसे लेकर कोई गलती नहीं करना चाहता। सभी संबंधित पक्ष और कानूनी प्रावधानों पर विचार-विर्मश के बाद आगे कोई कदम उठाएगा।