Advertisment

MP Panchayat Election: OBC आरक्षण मामले में सुनवाई आज, आ सकता है बड़ा फैसला!

MP Panchayat Election: OBC आरक्षण मामले में सुनवाई आज, आ सकता है बड़ा फैसला! MP Panchayat Election: Hearing in OBC reservation case today, big decision can come!-nk

author-image
Bansal News
MP Panchayat Election: OBC आरक्षण मामले में सुनवाई आज, आ सकता है बड़ा फैसला!

भोपाल। मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार की याचिका पर आज यानी 19 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले सुनवाई 17 जनवरी को होनी थी लेकिन इसे टाल दिया गया था। वहीं आज सुप्रीम कोर्ट में शिवराज सरकार की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई की जाएगी। दरअसल प्रदेश सरकार ने याचिका दायर की है जिसमें  पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को बहाल करने की बात कही है।

Advertisment

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को किया आश्वस्त
इस संबंध में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वस्त किया है। केंद्र ने कहा कि हम देश के सभी राज्यों से ओबीसी आरक्षण देने के लिए ट्रिपल टेस्ट अनिवार्य करने की बात कह रहे। मध्य प्रदेश की सरकार ने ओबीसी आरक्षण देने के लिए संविधानिक कार्रवाई पूरी नहीं की जिस वजह से मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण समाप्त हुआ। इसके साथ ही केंद्र ने जल्द से जल्द रोटेशन के आधार पर आरक्षण पंचायत चुनाव करने की बात कही है। साथ ही ओबीसी वर्ग को 27 % आरक्षण जल्द सुनिश्चित करने को कहा है।

हो सका है बड़ा फैसला!
संभावना जताई जा रही है कि आज इस सुनवाई में कई बड़े फैसले भी हो सकते हैं। आज शिवराज सरकार सुप्रीम कोर्ट में पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर लगी रोक को हटावाने के लिए खाली पदों की रिपोर्ट रख सकती है। बता दें कि प्रदेश में अभी 21 हजार 975 अन्य पिछड़ा वर्ग के पद रिक्त हैं। जिसे लेकर आज फैसला हो सकता है।

mp panchayat chunav 2021 mp panchayat election mp panchayat election 2021 mp panchayat election date MP Panchayat Election news Panchayat panchayat election in madhya pradesh Panchayat Election in MP panchayat election mp panchayat elections in madhya pradesh "articleSection":"Politics Popular video Top video panchayat election madhya pradesh election 2021 MP Panchayat Chunav 2021 BHOPAL madhya pradesh election news today MP Local body Election mp panchayat election update mp election 2021 mp election 2021 live MP Panchayat mp election news today MP Panchayat Election Cancel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें