भोपाल:नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह का बयान सामने आया है।उन्होंने ओबीसी आरक्षण पर कहा कि सरकार पूरी गंभीरता के साथ पहले दिन से ओबीसी आरक्षण के लिए काम कर रही है।ओबीसी आरक्षण के साथ निकाय चुनाव कराने के लिए सरकार ने सभी प्रयास किए हैं।सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपना विदेश दौरा रद्द कर दिया है। सरकार की ओर से रिव्यू पिटीशन लगाने की तैयारी चल रही है।वहीं उन्होंने आंगे कहा कि, मुख्यमंत्री लगातार विधि-विशेषज्ञों के संपर्क में हैं।पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी चर्चा की जा रही है वैधानिक रूप से जो भी प्रयास हो सकते हैं, सरकार सभी प्रयास करेगी।हमारी सरकार का स्पष्ट मानना है कि चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ ही हों ।mp panchayat election 2022