Advertisment

MP TRANSFER: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में थोकबंद तबादले, 22 BDO को प्रभारी CEO बनाया गया, देखें लिस्ट

MP Panchayat Department Transfer : मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में 72 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल में रेप केस में फंसे जनपद सीईओ आकाश धुर्वे का नाम भी शामिल है। प्रशासनिक निष्क्रियता और काम में पक्षपात के आरोपों के बाद यह कदम उठाया गया है।

author-image
Bansal news
MP TRANSFER: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में थोकबंद तबादले, 22 BDO को प्रभारी CEO बनाया गया, देखें लिस्ट

हाइलाइट्स

  • एमपी में पंचायत विभाग में अधिकारियों का तबादला
  • रेप केस में फंसे सीईओ आकाश धुर्वे का भी तबादला
  • BDO, CEO और ACEO के तबादले का आदेश जारी
Advertisment

MP Panchayat Department Transfer : मध्य प्रदेश में इन दिनों तबादलों का दौर जारी है। इसी क्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल में कई वरिष्ठ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है, जिनमें नीमच के जनपद पंचायत सीईओ आकाश धुर्वे का नाम भी शामिल है, जिन पर रेप का आरोप है। विभाग ने BDO, CEO और ACEO के तबादले का आदेश जारी किया है।

30 से ज्यादा जनपद सीईओ बदले गए

मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में 72 अधिकारियों के थोकबंद तबादले तबादले किए गए हैं। 30 से ज्यादा जनपद पंचायत के सीईओ बदले गए हैं। इसमें ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO), 23 ACEO (अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी), 26 जनपद CEO शामिल हैं। 22 BDO को प्रभारी जनपद पंचायत सीईओ बनाया गया है। इस फेरबदल में रेप केस में फंसे जनपद सीईओ आकाश धुर्वे का नाम भी शामिल है।

publive-image

आकाश धुर्वे का नाम भी ट्रांसफर लिस्ट में

रेप केस में फंसे जनपद सीईओ आकाश धुर्वे का नाम भी ट्रांसफर लिस्ट में शामिल है। उन पर एक युवती ने बलात्कार का गंभीर आरोप लगाया है। मामले में आकाश धुर्वे के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। युवती की शिकायत के बाद FIR दर्ज की गई।

Advertisment

publive-image

23 ACEO का हुआ तबादला

पंचायती राज विभाग ने 23 उपायुक्त विकास (अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ACEO) के तबादले किए हैं। वहीं 23 ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर्स को जनपद पंचायत का सीईओ बनाया गया है।

publive-image

publive-image

सालों से जमे अफसरों के हुए तबादले

तबादलों का आदेश विभाग के उप सचिव हृदयेश श्रीवास्तव द्वारा जारी किया गया है। सूची में अधिकतर ऐसे अधिकारी शामिल हैं, जो कई वर्षों से एक ही पद पर जमे हुए थे। इससे न केवल कार्य निष्पादन की गति धीमी पड़ रही थी, बल्कि विकास योजनाओं की निगरानी में भी ढिलाई आ रही थी।

ये खबर भी पढ़ें...MP Police Bharti Scam: पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा, मुरैना में 4 नई FIR, आधार अपडेशन सिस्टम की खामियां उजागर

Advertisment

योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी की उम्मीद

तबादलों के बाद अब जनपद स्तर पर प्रशासनिक कार्यों में नई ऊर्जा और पारदर्शिता आने की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार देखने को मिलेगा।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

मंच नहीं संगठन जरूरी: अब कांग्रेस के मंच पर नहीं बैठेंगे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, खुद फेसबुक पोस्ट में गिनाईं वजह

Advertisment

publive-image

Digvijaya Singh Decision: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अब पार्टी के मंचों पर न बैठने का फैसला किया है। जबलपुर में 31 मई को आयोजित “जयहिंद सभा” में वे मंच पर नहीं बैठे थे, अब उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फैसले की सात वजहें साझा कीं। उन्होंने कहा कि यह फैसला केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि संगठनात्मक सोच का हिस्सा है, जिससे कार्यकर्ताओं को जमीन पर ज्यादा महत्व मिले। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

mp transfer list mp transfer transfer list Block Development Officer Transfer MP Panchayat Department MP Officer Transfers CEO Akash Dhurve Transfer CEO Akash Dhurve Rape Case CEO Transfer BDO Appointment ACEO Transfer Administrative Inactivity
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें