mp panchayat chunav : मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव होंगे या नहीं इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव इस साल नहीं होंगे। क्योंकि राज्य में साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने में करीब डेढ़ साल का वक्त लगेगा। वही रिजर्वेशन, रोटेशन और परिसीमन के राजनीति के चलते पेंच उलझा हुआ है। राजनैतिक जानकारों का कहना है कि राजनीतिक दांव-पेंच के चलते चुनाव फंसे है। वही दोनों चुनाव कोर्ट के फैसले के बाद ही होंगे।
सूत्रों का यह भी कहना है कि राज्य सरकार का भी यही मानना है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले स्थानीय निकायों के चुनाव न हों। सूत्रों का दावा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद ही नगरिय और पंचायत चुनाव हो सकते है ऐसे में नगर निगम चुनाव के मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को तगड़ा झटका लग सकता है। आपकों बता दें की चुनावों को लेकर फिलहाल राज्य सरकार और चुनाव आयोग की ओर से किसी भी प्रकार का बयान नहीं आया है। सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है।