Advertisment

MP Panchayat Chunav result: अब तक 76 जनपद अध्यक्षों के परिणामों की घोषणा बीजेपी की बल्ले-बल्ले,64 समर्थित बने जनपद अध्यक्ष

MP Panchayat Chunav result: अब तक 76 जनपद अध्यक्षों के परिणामों की घोषणा, बीजेपी की बल्ले-बल्ले,64 समर्थित बने जनपद अध्यक्ष

author-image
Bansal News
MP Panchayat Chunav result: अब तक 76 जनपद अध्यक्षों के परिणामों की घोषणा बीजेपी की बल्ले-बल्ले,64 समर्थित बने जनपद अध्यक्ष

MP Panchayat Chunav result: एम पी के नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम परिणाम धीरे-धीरे जारी हो रहा है।निकाय चुनाव के बाद निर्वाचन आयोग अपनी जारी तिथियों के अनुसार जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव दो चरणों में 27 और 28 जुलाई को करा रहा है। पहले चरण में बुधवार को 170 जनपद पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं और परिणाम आना शुरू हो चुके हैं।बता दें ये चुनाव गैर-दलीय आधार पर हो रहे हैं। जिसके चलते बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने समर्थकों को अध्यक्ष पद पर बिठाने के लिए जोड-तोड़ शुरू कर दी है।

Advertisment

अध्यक्ष  पद की रेस के बीच बड़ी खबर आई है बताया जा रहा है कि अब तक 76 जनपद अध्यक्षों के परिणामों की घोषणा हो चुकी है।इसमें 64 बीजेपी समर्थित उम्मीदवार जनपद अध्यक्ष चुने गए हैं।वहीं मुख्यमंत्री ने जीते हुए जनपद अध्यक्षों को बधाई दी है।

बीजेपी समर्थित उम्मीदवार जो जनपद अध्यक्ष का चुनाव जीते

-राधा जगदीश गुर्जर, ब्यावरा, राजगढ़

-अनोख फूलसिंह तंवर, राजगढ़

-विश्वजीत सिंह, इंदौर

-सरदार मांगीलाल, महू, इंदौर

-प्रेमलता दिनेश, बड़वाह, खरगोन

-शर्मिला कन्हैयालाल, निसरपुर, धार

-छगन सिंह बघेल, कुक्षी, धार

-लता सीताराम, सेंधवा, बड़वानी

-अनीता बाई, राजपुर, बड़वानी

-धीरज किरार, मुरार, ग्वालियर

-लक्ष्मी नारायण, भितरवार, ग्वालियर

-प्रियंका गौरव पाल, नरवर, शिवपुरी

-किरण भलावी, सिवनी

-पार्वती बाई, लखनादौन, सिवनी

-प्रियंका आरमा, शाहपुरा, डिंडोरी

-रामप्रसाद टेकाम, मेहदवानी, डिंडोरी

-आशा सिंह, डिंडोरी

-सुधा जयसवाल, बड़वाड़ा, कटनी

-सुशीला बाई, बड़ौद, आगरमालवा

-धर्मकुवर सिंह, आगर, आगर्ममालवा

-राघव परमार, बड़ामलहरा, छतरपुर

-रजनी यादव, बक्सवाहा, छतरपुर

-कल्याणी गिरी, टीकमगढ़

-रामरती यादव, अजयगढ़, पन्ना

-जानकी बाई, गुनौर, पन्ना

-हीरावती सिंह, सोहागपुर, नर्मदापुरम

-आकांक्षा सिंह, केसला, नर्मदापुरम

-मिथलेश सिंह, पुष्पराजगढ़, अनुपपुर

-मधुरिमा तोमर, अंबाह, मुरैना

प्रदेश की 313 जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 27 से 28 जुलाई को हो रहा है। 27 जुलाई को 170  जनपद पंचायतों में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की चयन प्रक्रिया जारी है।गौरतलब हो कि आयोग की जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 29 जुलाई को  कराया जाएगा। 29 जुलाई को 52 जिला पंचायतों के अध्यक्ष का चुनाव होगा।

ये भी पढ़ें-

MP Panchayat Chunav result: जनपद पंचायतों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का निर्वाचन आज, जानिए परिणाम सिर्फ एक क्लिक में

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें