/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/3c5cadf3-fcf9-4cb9-8772-4e7e8d6c9991.jpg)
भोपाल। पंचायत चुनाव पर चल रही असमंजस की स्थिति के बीच राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। पंचायत चुनाव निरस्त करने के मामले में राज्य निर्वाचन आयोग का बयान सामने आया है। आयोग के सचिव बीएस जामोद ने कहा कि पंचायत चुनाव के अध्यादेश को वापस लेने की सूचना आज शासन से आयोग को मिल गई है। इस मामले पर आयोग ने पंचायत एवं ग्रामीण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। अब आयोग को विधि विशेषज्ञों की राय का इंतजार है। शाम तक लीगल ओपिनियन राज्य निर्वाचन आयोग को मिल जाएगा। लीगल ओपिनियन के आधार पर ही आयोग चुनाव कराने ना कराने का फैसला लेगा । आपको बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान भी सामने सुबह आया था। उन्होंने कहा था कि चुनाव के विषय में अब तक जारी प्रक्रिया को लेकर कहा था कि मैं समझता हूं कि आज शाम तक चुनाव स्थगित हो जाना चाहिए।
पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग वाली सीटों पर चुनाव न होने पर राजनीति शुरू हो गई है। जिसके बाद आज मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव टालने की कवायद के बीच राज्य निर्वाचन आयोग की एक अहम बैठक हो रही है। जिसमें मौजूदा परिस्थितियों पर विचार और बात की जा रही है। अब आगे कोई नया फैसला आने की उम्मीद है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें