भोपाल। एमपी में पंचायत चुनाव पर रोक MP Panchayat Chunav Cancel लग गई है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव निरस्त को लेकर सरकार ने मुहर लगाई है। कैबिनेट ने चुनाव निरस्त करने का प्रस्ताव पारित कर राज्यपाल के पास भेजा है।राज्यपाल प्रस्ताव पर मोहर लगाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव निरस्तीकरण के लिए निर्देश दे सकते हैं।
राज्यपाल को सरकार भेजेगी प्रस्ताव
शिवराज कैबिनेट में इस बात की सहमति बनी है। कैबिनेट में प्रस्ताव पारित कर राज्यपाल को भेजा जाएगा। पंचायत चुनाव को लेकर अध्यादेश वापस लिया। अब इसके मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव टलने के पूरे आसार हैं। शिवराज कैबिनेट में पंचायत राज का संशोधित अध्यादेश वापस लेने का प्रस्ताव पारित हो गया है। इसके बाद पंचायत चुनाव टालने के अब पूरे आसार हैं। अंतिम फैसला राज्य निर्वाचन आयोग लेगा।