/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CHUNAM.jpg)
भोपाल: पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर आई है जहा बंसल न्यूज से निर्वाचन आयोग सचिव राकेश सिंह ने बातचीत की है और सचिव ने कहा है कि,31 मई से पहले चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो जाएगा क्योंकि 31 मई को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का समय पूरा हो रहा है इसलिए हम 31 मई से पहले चुनाव का पूरा कार्यक्रम घोषित कर देंगे।वहीं सचिव ने बात करते हुए कहा कि मानसून में चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण है इसलिए जल्द से जल्द(यानी की जून में ही) पंचायत चुनाव कराए जाएंगे।उन्होंने ये भी जानकारी दी कि,पंचायत चुनाव बैलेट और निकाय चुनाव EVM से कराने की तैयारी है।mp panchayat chunav big breaking
बंसल न्यूज से निर्वाचन आयोग सचिव की खास बातचीत के महत्वपूर्ण बिंदु
-31 मई से पहले घोषित होगा कार्यक्रम: निर्वाचन आयोग सचिव
-31 मई कोSC के आदेश का समय पूरा हो रहा है'इसलिए 31 मई के पहले घोषणा होगी-निर्वाचन आयोग सचिव
-SC की तारीख से पहले घोषित करना होगा कार्यक्रम'
-मानसून में चुनाव कराना चुनौती है इसलिए हम पहले ही चुनाव कराएंगे: निर्वाचन आयोग सचिव
-पंचायत चुनाव बैलेट और निकाय चुनाव EVM से कराने की तैयारी
-जून में चुनाव शत प्रतिशत होंगे-निर्वाचन आयोग सचिव
देखें वीडियो-
पंचायत चुनाव के पहले के अपडेट्स
पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी कर दिया है।आपको बता दें कि,तीन चरणों में पंचायत चुनाव 2022 होंगे। यह आदेश पूरे प्रदेश के कलेक्टरों को जारी किया गया है।जिसमें आयोग ने कहा कि ये पंचायत चुनाव 2009-10 के पंचायत चुनांव की भांति होंगे।
आदेश की महत्वपूर्ण बातें संक्षिप्त में
-MP में 3 चरणों में पंचायत चुनाव होंगे
-राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टर्स को पत्र लिखा
-आयोग ने कलेक्टर्स से विकासखंडों की चरणवार जानकारी मांगी है
-हर जिले में 3 चरणों में होंगे चुनाव
-पहले चरण में प्रदेश के 85 विकासखंडों में चुनाव
-दूसरे चरण में 110 विकासखंडों में चुनाव
-तीसरे चरण में 118 विकासखंडों में चुनाव
जानिए 3 चरणों के बारे में-
पहले चरण के विकासखंड-
भोपाल, व्यावरा, राजगढ़, साँची सिलवानी,सीहोर, बासोदा विदिशा , सांवेर इंदौर देपालपुर, महू बड़वाह, माहेश्वर, पुनासा हरसूद किल्लोद, मनावर धर्म पूरी
पेटलावद, डबरा गुना भीतरवार विकास खंड में होंगे चुनाव।
दूसरे चरण के विकासखंड-
जीरापुर, खिलचीपुर बाड़ी, नसरुल्लागंज, इछावर, कुरवाई, ग्यारसपुर, खरगोन, बदनावर, धार, कुक्षी, थांदला, मेघनगर बड़वानी, पानसेमल, राधौगढ़,आरोन, पचोर, कोलारस।
तीसरे चरण के विकासखंड-
ब्लॉक में नरसिंहगढ़, सारंगपुर, उदयपुरा, बेगमगंज, गैरतगंज, आष्टा, बुधनी, सिरोंज, नटेरन, लटेरी, भीकमगांव,पंधाना, सरदारपु, झाबुआ, अलीराजपुर, उदयगढ़, जोबट, सेंधवा, चाचौड़ा, बमोरी,शिवपुरी में होंगे चुनाव।
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के कलेक्टर को जारी किया आदेश।कार्यक्रम अनुसार तैयारी करने को कहा।
mp panchayat chunav big breaking-देखें आदेश-
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/0001-394x559.jpg)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/0002-400x559.jpg)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/0003-396x559.jpg)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/0004-400x559.jpg)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/0005-395x559.jpg)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/0006-400x559.jpg)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/0007-396x559.jpg)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/0008-400x559.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें