Advertisment

MP में 35 पंचायत सीईओ के ट्रांसफर: भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के 22 अफसरों को ग्रामीण जिलों में भेजा

MP Panchayat CEO Transfer: मध्य प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने 35 जनपद पंचायत के सीईओ (मुख्य कार्यपालन अधिकारी) के तबादले किए हैं।

author-image
BP Shrivastava
MP Panchayat CEO Transfer

हाइलाइट्स

  • 35 जनपद पंचायत सीईओ के ट्रांसफर
  • इनमें से 22 सीईओ को बड़े शहरों से ग्रामीण जिलों में भेजा
  • मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने आदेश जारी किए
Advertisment

MP Panchayat CEO Transfer: मध्य प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने 35 जनपद पंचायत के सीईओ (मुख्य कार्यपालन अधिकारी) के तबादले किए हैं। इनमें से 22 अधिकारी बड़े शहरों जैसे भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और सागर में कार्यरत थे, जिन्हें अब ग्रामीण जिलों में भेजा गया है।

देखें, पूरी लिस्ट

publive-image

publive-image

इन अफसरों को रूरल एरिया में भेजा

  • रंजीत सिंह रघुवंशी (विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल) जीरापुर, राजगढ़
  • केके रैकवार (पंचायत राज संचालनालय भोपाल) जैतहरी, अनूपपुर
  • हेमेन्द्र सिंह चौहान (संभागीय आयुक्त कार्यालय इंदौर) धरमपुरी, धार
  • वंदना गंगल (क्षे.ग्रा.वि एवं पंचा. राज प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालियर) रौन, भिण्ड
  • उदय प्रताप सिंह भदौरिया (राज्य आजीविका मिशन जबलपुर) बिरसा, बालाघाट
  • प्रतिमा उईके (महात्मा गांधी रा.ग्रा.वि एवं पंचा राज संस्थान जबलपुर) मंडला
  • शिवानी जैन (महात्मा गांधी रा.ग्रा.वि. एवं पंचा राज संस्थान जबलपुर) जयसिंह नगर, शहडोल
  • अभिषेक गुप्ता (पंचा. राज संचालनालय भोपाल) बाबई चिचली, नरसिंहपुर
  • राजीव लघाटे (महात्मा गांधी रा.ग्रा.वि. एवं पंचा राज संस्थान जबलपुर) बुढ़ार, शहडोल
  • रानू जैन (संभागीय आयुक्त कार्यालय सागर) सोहावल, सतना

ये भी पढ़ें: भोपाल जोन में प्रशासनिक फेरबदल: CGST, कस्टम्स और सेंट्रल एक्साइज विभाग में रायपुर-इंदौर सहित कई शहरों के अधिकारी बदले

Advertisment
  • आयुषी गोयल (क्षे.ग्रा.वि. एवं पंचा राज प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल) मनासा,नीमच
  • दिव्या त्रिपाठी (संभागीय आयुक्त कार्यालय रीवा) सोहागपुर, शहडोल
  • तपस्या जैन (विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल) गंजबासौदा, विदिशा
  • मोना सक्सेना (क्षे.ग्रा.वि. एवं पंचा. राज प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल) निवाली, बड़वानी
  • विशाल सोनी (विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल) साईंखेड़ा, नरसिंहपुर
  • ईश्वर सिंह वर्मा (पंचायत राज संचालनालय भोपाल) बड़ामलहरा, छतरपुर
  • पूजा गुप्ता (विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल) आलोट, रतलाम
  • ममता मिश्रा (संभागीय आयुक्त कार्यालय शहडोल) कोतमा, अनूपपुर
  • दीपा कोटस्थाने (क्षे.ग्रा.वि. एवं पंचा राज प्रशिक्षण केन्द्र उज्जैन) गौरिहार, छतरपुर
  • आशा देवी पटले (क्षे.ग्रा.वि एवं पंचा राज प्रशिक्षण केन्द्र जबलपुर) सिहोरा, जबलपुर
  • रोहित पचौरी (क्षेग्रावि एवं पंचा राज प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर) उमरबन, धार
  • प्रवीण बंसोड (विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल) त्योंथर, रीवा

MP में फर्जीवाड़ा: जबलपुर का ईसाई पुलिस इंस्पेक्टर अमिताभ सिंह आदिवासी बनकर 25 साल करता रहा नौकरी, अब होगा एक्शन

MP police Scam

MP police Scam: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जबलपर के नेपियर टाउन में रहने वाले अमिताभ सिंह ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर 25 साल तक पुलिस सब इंस्पेक्टर की नौकरी कर ली। इस बात का खुलासा एसडीएम की रिपोर्ट से हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
MP Panchayat CEO Transfer District Panchayat Transfer List Rural Development Department MP Bhopal CEO Transfer Panchayat Transfer April 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें