हाइलाइट्स
-
जबलपुर एयरपोर्ट पर जीपीएस ट्रैकर मिलने से हड़कंप
-
महिला को पूछताछ के बाद रवाना किया
-
अमेरिकन महिला बांधवगढ़ घूमने आई थी
India Pakistan War MP Alert: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के चलते जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर गुरुवार, 8 मई को दोपहर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट की चेकिंग के दौरान एक अमेरिकी महिला यात्री के बैग से जीपीएस ट्रैकर (GPS tracker) मिला, जिससे हड़कंप मच गया। ट्रैकर को जब्त कर महिला से पूछताछ की गई और मामला खमरिया थाना पुलिस को सौंपा गया। 62 साल की एंजिला यूएस के केंसास की रहने वाली हैं और अकेले बांधवगढ़ घूमने आई थीं।
महिला ने क्या बताया ?
जांच में पता चला कि ट्रैकर परिजनों को अपनी लोकेशन बताने के लिए रखा गया था। उन्होंने पहले कई देशों की यात्रा की, लेकिन कहीं कोई समस्या नहीं आई। घटना के समय महिला इंडिगो की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। सीआईएसएफ (CISF) ने ट्रैकर मिलने पर एयरपोर्ट अथॉरिटी को सूचित किया और पूछताछ की।
एयरपोर्ट डायरेक्टर ने क्या कहा ?
बाद में पुलिस ने डिवाइस को जब्त कर लिया। महिला को दिल्ली भेज दिया गया, जहां से उनकी यूएस की कनेक्टिंग फ्लाइट थी। एयरपोर्ट डायरेक्टर आरआर पांडे ने बताया कि विदेशी महिला से ट्रैकर मिलने की सूचना पर पुलिस को बुलाया गया, और जांच खमरिया थाने द्वारा की जा रही है।
ये भी पढ़ें: सेना के लिए MP के साढ़े सात लाख ट्रक रेडी: ट्रक एसोसिएशन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- हम इमरजेंसी के लिए तैयार हैं
भोपाल-ग्वालियर एयरपोर्ट पर भी कड़ी सुरक्षा
इधर, भोपाल, ग्वालियर एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बिना जांच के एयरपोर्ट के आसपास आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। CISF और MP पुलिस गहन जांच कर रही है।
India-Pak War Update: MP में पुलिस अलर्ट, सभी की छुट्टियां रद्द, डीजीपी लेंगे सभी जिलों के SP की बैठक
MP Pollice Holidays Cancel: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को सतर्क रहने का आदेश दिया है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीजीपी कैलाश मकवाना शुक्रवार, 9 मई को दोपहर 12 बजे सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। इस बैठक में आंतरिक सुरक्षा के लिए खास दिशा-निर्देश तय किए जाएंगे। हालांकि, बुधवार को हुई मॉक ड्रिल के बाद पुलिस पूरी तरह से तैयार है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…