मध्य प्रदेश के किसानों की धान 2 दिसंबर 2024 से एमपी सरकार एमएसपी पर खरीद रही है.. ये खरीदी 23 जनवरी 2025 तक की जाएगी…. विधानसभा चुनाव से पहले अपने संकल्प पत्र में 3100 रूपए क्विंटल के भाव पर खरीदी करने का दावा करने वाली बीजेपी 2300 और 2320 रूपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदी कर रही है… किसान संगठनों से लेकर विपक्ष ने कई बार भाव 3100 करने की मांग उठाई लेकिन सरकार ने भाव नहीं बढ़ाए… अब धान खरीदी अंतिम दौर में है, ऐसे में बंसल न्यूज डिजिटल ने प्रदेश के 4 जिलों से धान खरीदी की जमीनी हकीकत जानी… हमने बालाघाट, दमोह, कटनी और सीधी के खरीदी केंद्रों पर किसानों से बातचीत की…
MP BJP जिलाध्यक्ष: लंबा इंताजर और सिर्फ दो नामों का ही ऐलान, जानें कब घोषित होंगे बचे हुए नाम?
MP BJP जिलाध्यक्ष: लंबा इंताजर और सिर्फ दो नामों का ही ऐलान, जानें कब घोषित होंगे बचे हुए नाम? बीजेपी...