Advertisment

MP Pachayat chunav:राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक हुई खत्म,चुनाव की तारीख हो रही घोषित

राज्य निर्वाचन आयोग की पंचायत चुनाव को लेकर कलेक्टरों के साथ बैठक हुई खत्म..MP Pachayat chunav: State Election Commission's meeting with collectors regarding Panchayat elections ended neet

author-image
Bansal News
MP Pachayat chunav:राज्य निर्वाचन आयोग की  बैठक हुई खत्म,चुनाव की तारीख हो रही घोषित

भोपाल: राज्य निर्वाचन आयोग की कलेक्टरों के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम के साथ बैठक खत्म हो चुकी है।और इस बैठक में कई संकेत मिले हैं।सबसे महत्वपूर्ण बात जो निकलकर आई है वो ये है कि,  पहले पार्षद चुनाव होंगे। उसके बाद  पंच सरपंच,जिला व जनपद सदस्य को चुने जाने की प्रक्रिया होगी।वहीं अगर चुनावों के तारीख की बात की जाए तो ये चुवाव जून माह में होंगे।आपको बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकाय ओर पँचायत चुनाव  दोनो ही जून माह में करा रहा है।MP Pachayat chunav

Advertisment

ये खबर और विस्तार से वीडियो में देखें-

वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के मुख्य बिंदु ये रहे

- चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया की पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव साथ होंगे।

-इस बार पंचायत के सभी पदों के चुनाव मतपत्र से होंगे। जिसमें जिला पंचायत व जनपद पंचायत चुनाव भी शामिल हैं जो अभी तक EVM से होते थे।

- नगरीय निकाय चुनाव पूरी तरह EVM से होगा।

-आगामी दो तीन दिन में तारीख की स्पष्टता हो जाएगी।

-आयोग चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें