/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/7fLl3yY0-Ujjain-News-26.jpg)
MP Outsource Karmchari Salary: मध्य प्रदेश के बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए दीपावली का तोहफा जल्द ही मिलने वाला है। उनके खाते में इस बार समय से पहले ही वेतन आ जाएगा, जिससे वे त्योहारों के मौसम का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने एजेंसियों को निर्देश जारी कर दिया है, ताकि कर्मचारियों को उनका वेतन समय पर मिल सके। यह निर्णय कर्मचारियों के लिए एक बड़ा उपहार होगा और उन्हें दीपावली के त्योहार का जश्न मनाने का अवसर प्रदान करेगा।
दिवाली से पहले जारी होगी सैलरी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-14-at-10.17.19-PM-1-1024x1024.jpeg)
विद्युत वितरण कंपनी ने आदेश जारी कर अपने आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए खुशखबरी दी है। दीपावली से पहले उन्हें वेतन दिया जाएगा। आम तौर पर वेतन 10 तारीख को आता है, लेकिन इस बार 31 अक्टूबर को दीपावली होने के कारण पहले ही वेतन जारी किया जाएगा। इस फैसले से मध्य प्रदेश में कार्यरत 45,000 आउटसोर्स कर्मचारियों को लाभ होगा और वे दीपावली का त्योहार धूमधाम से मना सकेंगे।
अन्य कर्मचारियों को भी समय से पहले मिल सकती है सैलरी
मध्य प्रदेश के 11 लाख अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए दीपावली की खुशखबरी! सरकार अक्टूबर का वेतन अग्रिम रूप से देने की तैयारी कर रही है। वित्त विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को प्रस्ताव दिया गया है। वेतन 28-29 अक्टूबर को दिए जाने की संभावना है, जिससे कर्मचारी दीपावली का जश्न अच्छे से मना सकें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें