ओरछा। MP Orchha News: एमपी में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। भूमिपूजनों को दौर जारी है। बीते दिनों सलकनपुर में देवी लोक के भूमिपूजन, छिंदवाड़ा में हनुमान लोक की घोषणा के बाद अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ओरछा स्थित राम मंदिर में रामराजा लोक (RamRaja Lok) का भूमिपूजन करने जा रहे हैं।
4 सितंबर को होगा भूमिपूजन
आकाशवाणी समाचार के अनुसार प्रदेश में रामराजा लोक (MP Orchha News) का भूमिपूजन 4 सितम्बर को ओरछा में होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संत महात्माओं की मौजूदगी में पूरी विधि विधान से इसका भूमिपूजन करेंगे।
अगले दो सप्ताह सीएम के कार्यक्रम
- मुख्यमंत्री ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग जरिए कलेक्टर्स से चर्चा की। जिसमें आगामी 2 सप्ताह के दौरान जिलों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में उन्हें निर्देश भी दिए।
- आगामी कार्यक्रमों के तहत आज यानि 28 अगस्त को भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के विभिन्न लोकार्पण और भूमि-पूजन कार्यक्रम होगे।
- 1 सितम्बर को सीधी मेडिकल कॉलेज, सिविल अस्पताल रामपुर नैकिन में भूमि-पूजन होगा।
- 2 सितम्बर को उज्जैन जिले के बड़नगर में महिला सम्मेलन तथा उज्जैन में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि-पूजन होगा।
- 4 सितम्बर को निवाड़ी जिले के ओरछा में रामराजा लोक एवं जल जीवन मिशन की योजनाओं के भूमि-पूजन के कार्यक्रम समेत अन्य कार्यक्रम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
MP Gwalior News: किसान उत्पादक से बन रहे उद्यमी: राज्यपाल मंगुभाई पटेल
Lal Kitab: बच्चों को पढ़ाई में होशियार बनाने के लिए लाल किताब के ये उपाय, हो सकते हैं कारगार
UKPSC Exam Calendar: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया वर्ष 2023-24 का एग्जाम कैलेंडर
MP Orchha News, orchha ramraja lok, mp hindi news, cm shivraj news, mp news in hindi