हाइलाइट्स
-
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी ला रही हवाएं
-
नए सिस्टम का जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग में ज्यादा असर
-
मध्यप्रदेश में अगले तीन दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में एक बार फिर से ओले-बारिश का दौर शुरू हो गया है। आज रविवार 17 मार्च को जबलपुर, सिवनी समेत 5 जिलों में ओले-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर समेत 13 जिलों में गरज-चमक के हल्की बारिश की स्थिति बनी रहेगी।
वहीं बीते दिन शनिवार 16 मार्च को सिवनी में तकरीबन 40 मिनट तक बारिश हुई। वहीं बालाघाट में ओले भी गिरे। इसके साथ ही अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, सिंगरौली में भी मौसम बदला रहा। बता दें कि ऐसा ही दौर अगले 3 दिन यानी कि 19 मार्च तक जारी रहेगा।
MP Weather Update: जबलपुर-सिवनी समेत 5 जिलों में ओले-बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
.https://t.co/ybkP4otC9s
.#mpweatherupdate #weather #update #alert #Jabalpur #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/55nGF3dDpb— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 17, 2024
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से हवाएं नमी ला रही हैं। इस वजह से मार्च में तीसरी बार (MP Weather Update) मौसम बदल गया है। नए सिस्टम की एक्टिविटी का जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में ज्यादा असर रहेगा। जबकि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन संभाग में हल्के बादल छा सकते हैं।
इसलिए बदला मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक अभी उत्तरी ओडिशा के ऊपर से छत्तीसगढ़ होते हुए विदर्भ तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस कारण दक्षिण-पश्चिमी हवाएं अरब सागर से नमी ला रही हैं।
दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी से मध्यप्रदेश (MP Weather Update) के पूर्वी हिस्से में भी नमी ला रही हैं। इस वजह से बारिश, ओले और तेज आंधी का दौर चलने लगा है। पूर्वी मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि और बारिश होने का अनुमान है।
मध्यप्रदेश में 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम
17 मार्च: जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, मंडला, उमरिया, डिंडोरी में ओले-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। तो वहीं, बैतूल, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, कटनी, पांढुर्ना, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पन्ना, मैहर, शहडोल, रीवा, अनूपपुर में गरज-चमक हो सकती है।
18 मार्च: जबलपुर, उमरिया, मंडला, शहडोल और अनूपपुर में ऑरेंज अलर्ट है। यहां ओले-बारिश होने के साथ 40-50Km प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। सिवनी, बालाघाट, कटनी, पांढुर्ना, नरसिंहपुर, डिंडोरी में बारिश होने का अनुमान है, जबकि नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पन्ना, मैहर, रीवा, बैतूल, दमोह, सीधी और सिंगरौली में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
19 मार्च: जबलपुर, कटनी, उमरिया, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में ऑरेंज अलर्ट है। यहां बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। पन्ना, शहडोल, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, दमोह में बारिश हो सकती है। वहीं, सतना, मैहर, रीवा, बैतूल, नर्मदापुरम, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
भोपाल में छाए रहेंगे बादल
राजधानी भोपाल में अगले 4 दिनों तक बादल छाए रहेंगे। इसके बाद रविवार से मौसम बदलेगा। इसके अलावा कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।
20 मार्च से नया सिस्टम होगा एक्टिव
बता दें कि प्रदेश में 3 दिन तक (MP Weather Update) बारिश का दौर चलने के बाद 20 मार्च की रात से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होगा। इसके लौटने के बाद फिर गर्मी का असर बढ़ेगा।
मार्च के आखिरी सप्ताह में गर्मी का असर
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन सहित प्रदेश के (MP Weather Update) शहरों का यदि 10 साल का रिकॉर्ड देखा जाए तो मार्च के आखिरी दिनों में यहां तेज गर्मी का ट्रेंड है। इससे अनुमान लगता है कि 26 से 31 मार्च के बीच ज्यादातर शहरों में दिन का टेम्प्रेचर 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है।
संबंधित खबर: MP Weather: प्रदेश के 16 जिले में गिरे ओले, निवाड़ी का किसान फूट-फूट कर रोया, CM मोहन ने दिए सर्वे के निर्देश
बारिश के बीच गर्मी का असर भी
शनिवार को बारिश के बीच गर्मी का असर भी देखा गया। खरगोन, मंडला और धार में पारा 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया।
पचमढ़ी में टेम्प्रेचर 29.8 डिग्री दर्ज किया गया। यह प्रदेश में सबसे कम रहा। धार में टेम्प्रेचर सबसे ज्यादा 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 32.8 डिग्री, इंदौर में 33.3 डिग्री, ग्वालियर में 30.5 डिग्री, जबलपुर में 31.7 डिग्री और उज्जैन में टेम्प्रेचर 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।