भोपाल। MP Optional Holiday मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। उन्हें ऐच्छिक अवकाश प्रदान किया जाएगा। बुधवार को यह घोषणा मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की है। यहां बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को निवाड़ी में थे। इस दौरान उन्होंने जनता से कहा कि आपने मुझे जो यहां मुकुट पहनाकर मेरा सम्मान किया है। यह सम्मान स्वीकार करने के बाद मैं इसे खंगार समाज को भेंट करना चाहता हूं। MP Holiday
leave सीएम ने कहा कि जब गरीब बेटियों की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शादी होगी तो इस मुकुट से बिछिया बनाकर उन बेटियों की उंगली में पहना देना। इस दौरान सीएम ने कहा कि महाराजा खेतसिंह जी की जयंती के दिन खंगार समाज के शासकीय कर्मचारियों को ऐच्छिक अवकाश प्रदान किया जाएगा, ताकि वे समारोह में भाग ले सकें। जनता की सेवा मेरा धर्म है। जो अधिकारी-कर्मचारी जनता की सेवा करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा, लेकिन जो गड़बड़ करेगा वो बचेगा नहीं। Holiday
government employees सीएम ने कहा कि पगड़ी से बड़ा कोई दूसरा सम्मान नहीं है। मैं खंगार समाज को विश्वास दिलाता हूं कि इस पगड़ी का मान, आपका सम्मान और खंगार समाज की शान कभी जाने नहीं दूंगा। यह गढ़कुंडार महोत्सव लगातार जारी रहेगा। मैं सबसे पहले महाराजा खेतसिंह खंगार के चरणों में शीश झुकाता हूं। वह अद्भुत योद्धा थे। जब मोहम्मद तुगलक ने गढ़कुंडार पर आक्रमण किया तो उन्होंने उसके दांत खट्टे किए। voluntary holiday