Umang Singhar Video Viral: मध्य प्रदेश के कांग्रेस पार्टी के विधायक और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसमें वह कांग्रेस के विधायक आतिफ अकील से कुछ ऐसा बोलते नजर आ रहे हैं जिसने सभी को हैरान कर दिया है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का वीडियो वायरल: विधायक आतिफ अकील से ऐसा क्या बोल गए सिंघार जिससे आ गया सियासी भूचाल#UmangSinghar #VideoViral #atifaqeel #mpnews #congress @UmangSinghar @INCMP
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/QUZ5hzag3e pic.twitter.com/I203HBj0Is
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 19, 2024
उमंग सिंघार हमेशा अपने तीखे वायनों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले में भी सिंघार ने अपने कई वयान दिए है और इसी के साथ इसी नर्सिंग घोटाले के मुद्दे को विधानसभा में भी पूरे ताकत के साथ उठाया था।
किस जगह का है पूरा मामला
कांग्रेस ने नर्सिंग घोटाले को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया था और अशोका गार्डन थाने में आवेदन दिया था की मंत्री के खिलाफ एफआईआर हो।
ये है कांग्रेस की हक़ीक़त…?
नर्सिंग मामले को लेकर प्रदर्शन की आड़ लेकर कांग्रेस माहौल ख़राब करना चाहती है…
ग़दर करना चाहती है…"अपन तो चाहते है कि विवाद हो जाये…"
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार , कांग्रेस विधायक आतिफ़ अकील से कान में यह बोल बोल रहे है…
सुंदर कांड का… pic.twitter.com/Q4SFtrLOKo
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 18, 2024
इस समय का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल पर बीजेपी ने सज्ञान लिया है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलुजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर भी किया है। इसके साथ ही इन्होंने लिखा कि नर्सिंग मामले प्रदर्शन की आड़ लेकर कांग्रेस माहौल ख़राब करना चाहती है..ग़दर करना चाहती है।
ऐसा क्या बोल गए सिंघार
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वायरल हो रहा वीडियो अशोका गार्डन पदयात्रा का है। आपको बता दें कांग्रेस ने नर्सिंग घोटाले को लेकर यहां पदयात्रा की थी।
इसमें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कांग्रेस विधायक आतिफ अकील से कहते नजर आ रहे हैं कि ‘लोग तो चाहते हैं विवाद हो’।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का वीडियो वायरल,वीडियो में विधायक आतिफ अकील से कहते नजर आए 'लोग तो चाहते हैं विवाद हो#MPNews #MadhyaPradesh #bhopal #UmangSinghar #ARIFAQUEEL pic.twitter.com/F2IIgMU3Y2
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 19, 2024
उमंग सिंघार के ऐसा बोलने के बाद इस पर राजनीती शुरू हो गई है। सबका एक ही सवाल है कि उमंग ने ऐसा किसके लिए बोला है।
नर्सिंग और नीट घोटाले को लेकर कांग्रेस कर रही प्रदर्शन
मध्य प्रदेश में कांग्रेस नर्सिंग घोटाले और नीट घोटाले को लेकर प्रदर्शन कर रही है। यह प्रदर्शन सड़कों से लेकर विधानसभा में किए जा रहे है।
अभी कुछ दिनों पहले राज्य सरकार ने विधानसभा में अपना बजट पेश किया था। इस बीच भी विपक्ष ने काफी प्रदर्शन और हंगामा किया था।
इस हंगामें के बीच कांग्रेस के कई विधायकों ने नर्सिंग घोटाले के लिए जिम्मेदार मंत्री के इस्तीफे की मांग तक की थी।
यह भी पढ़ें- Special Olympics फाइनल में भारत की शानदार जीत: डेनमार्क को 4-3 से रौंदा; जबलपुर के तरुण कुमार रहे जीत के हीरो
यह भी पढ़ें- Danger From Electricity in CG: खुले ट्रांसफार्मर्स के पैनल बॉक्स मौत को दे रहे दावत, हर साल करंट से 12 हजार मौतें