Advertisment

MP Anukampa Niyukti Online: एमपी में अनुकंपा नियुक्ति अब ऑनलाइन, घर बैठे करें आवेदन, एक क्लिक में सब कुछ होगा आसान

MP Anukampa Niyukti Online: एमपी में अनुकंपा नियुक्ति अब ऑनलाइन, घर बैठे करें आवेदन, क्लिक में सब कुछ होगा आसान

author-image
Kushagra valuskar
MP Anukampa Niyukti Online: एमपी में अनुकंपा नियुक्ति अब ऑनलाइन, घर बैठे करें आवेदन, एक क्लिक में सब कुछ होगा आसान

MP Anukampa Niyukti Online।

MP Anukampa Niyukti Online: मध्यप्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया अब और आसान होने जा रही है। अब तक इस प्रक्रिया के लिए आवेदकों को ऑफलाइन आवेदन करना पड़ता था, लेकिन अब राज्य सरकार ने इसे पूरी तरह ऑनलाइन करने का फैसला लिया है। इसके लिए 'अनुकंपा' नाम से एक नया पोर्टल तैयार किया गया है।

Advertisment

यह पोर्टल मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और एमपीएसईडीसी (MPSEDC) की साझेदारी में तैयार किया गया है। खास बात यह है कि अब आवेदक घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और अधिकारियों को फॉलोअप के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

क्या मिलेगा इस पोर्टल पर?

  • आवेदक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे
  • विभाग प्रमुख और विभागाध्यक्ष सीधे आवेदन देख सकेंगे
  • आवेदन की स्थिति की ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जा सकेगी
  • वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पोर्टल से ही होगी
  • इस नए सिस्टम से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि कामकाज में तेजी भी आएगी।

publive-image

8 अप्रैल को ट्रेनिंग सेशन

इस पोर्टल के सुचारू संचालन के लिए 8 अप्रैल को एक विशेष ट्रेनिंग सेशन रखा गया है। इसमें सभी विभागों के अफसरों के साथ-साथ अनुकंपा नियुक्ति से जुड़े कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि पोर्टल के सही उपयोग में कोई दिक्कत न हो।

Advertisment

बिजली चोरी पकड़वाने पर हर बिजली कर्मचारी को मिलेगा इनाम

बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली कंपनी ने अब इनाम की योजना को और बेहतर बना दिया है। अब सिर्फ आउटसोर्स नहीं, बल्कि नियमित और संविदा कर्मचारियों को भी बिजली चोरी की सूचना देने और कार्रवाई में मदद करने पर इनाम मिलेगा।

बिजली चोरी की सूचना देने और पूरी वसूली होने पर सभी श्रेणी के बिजली कर्मचारियों को वसूली गई राशि का 1% इनाम के तौर पर दिया जाएगा। पहले यह सुविधा सिर्फ आउटसोर्स कर्मचारियों तक सीमित थी।

सूचनाकर्ताओं के लिए बढ़िया खबर

जो व्यक्ति (बिजली विभाग से बाहर का) बिजली चोरी की सूचना देता है, उसे भी कुल वसूली का 10% इनाम मिलेगा। इसमें से:

Advertisment

5% इनाम जांच पूरी होते ही और बाकी 5% वसूली पूरी होने के बाद दिया जाएगा।

क्यों लिया गया ये फैसला?

बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी पकड़ने में हर कर्मचारी की भूमिका अहम होती है। चाहे वो जांच कर रहा हो या पंचनामा बना रहा हो। ऐसे में सबको बराबरी से प्रोत्साहित करने के लिए योजना में बदलाव जरूरी था।

यह भी पढ़ें-

मध्यप्रदेश का ये रेलवे स्टेशन होगा हाईटेक, बढ़ेगा एक और प्लेटफॉर्म, यात्री सुविधाओं में होगा इजाफा

Advertisment

मध्यप्रदेश में समर वेकेशन का ऐलान: 1 मई से बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानें टीचर्स और स्टूडेंट्स की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

MP Compassionate Appointment Portal Anukampa Niyukti Online MP MP Government Job Portal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें