हाइलाइट्स
- रविवार, 31 अगस्त को MP Online पोर्टल बंद रहेगा।
- एडमिशन, रिजल्ट, परीक्षा आवेदन जैसी सेवाएं होंगी प्रभावित।
- यूजर्स से सलाह- जरूरी काम शनिवार तक निपटा लें।
MP Online Portal Maintenance 2025: मध्य प्रदेश में एमपी ऑनलाइन पोर्टल (MP Online Portal) का उपयोग करने वालों के लिए जरूरी सूचना है। एमपी ऑनलाइन पोर्टल रविवार, 31 अगस्त 2025 को दिनभर के लिए बंद रहेगा। इंफ्रास्ट्रक्चर माइग्रेशन के चलते यह शेड्यूल्ड मेंटेनेंस किया जा रहा है। पोर्टल से जुड़ी सभी सेवाएं, जैसे एडमिशन, काउंसलिंग, परीक्षा आवेदन, रिजल्ट और रिपोर्ट्स पर असर पड़ेगा। पोर्टल सोमवार, 1 सितंबर सुबह 9 बजे से दोबारा चालू होगा।
रविवार को पूरे दिन बंद रहेगा पोर्टल
मध्यप्रदेश सरकार के डिजिटल पोर्टल MP Online का संचालन रविवार, 31 अगस्त 2025 को दिनभर के लिए स्थगित रहेगा। सरकार की तमाम डिजिटल सेवाओं को देने वाला यह पोर्टल रविवार को तकनीकी कारणों से बंद रहेगा। इसके चलते कई जरूरी सेवाएं एक दिन तक प्रभावित रहेंगी। इसका कारण है इंफ्रास्ट्रक्चर माइग्रेशन, जो एक पूर्व निर्धारित मेंटेनेंस प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है।
इन सेवाओं पर होगा असर
- तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, और विभिन्न विश्वविद्यालयों की एडमिशन काउंसलिंग
- परीक्षा आवेदन, रिजल्ट देखना, भर्ती प्रक्रिया
- विभागीय रिपोर्ट्स और डैशबोर्ड एक्सेस
दोबारा कब से शुरू होगा पोर्टल?
अधिकारियों ने जानकारी दी है कि पोर्टल की सभी सेवाएं सोमवार, 1 सितंबर 2025 को सुबह 9 बजे से दोबारा सुचारु रूप से शुरू कर दी जाएंगी।
ये खबर भी पढ़ें… Ayushman Yojana: अब नहीं भटकना पड़ेगा अस्पतालों के लिए, आयुष्मान सखी चैटबॉट बताएगा रास्ता, वॉट्सएप पर मिलेगी हर जानकारी
यूजर्स के लिए सलाह
लोगों से अपील की गई है कि जिन सेवाओं की अवधि सीमित है या जिनका काम अति आवश्यक है, उन्हें शनिवार, 30 अगस्त तक निपटा लें। ताकि किसी भी परेशानी से बचा जा सके।