भोपाल। MP On Intragram Live : इस साल एमपी में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में बीजेपी हर वर्ग के तबके को साधने की कोशिश में लगी है। यही कारण है कि इसमें सबसे अहम माने जाने वाले युवा वर्ग को भी अपने विश्वास में लेने की कोशिश वो छोड़ना नहीं चाहती। इसी क्रम में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान सुबह 10 बजे प्रदेश के युवाओं से संवाद किया। इस बार इसके लिए कोई अलग से कार्यक्रम आयोजित नहीं होना है। बल्कि सीएम सोशल मीडिया यानि फेसबुक, इंस्ट्राग्राम आदि के माध्यम से युवाओं को साधने की कोशिश की। जैसे है सीएम इंस्ट्राग्राम पर आए उन्होंने युवाओं से कहा, इंस्टा पर आप मेरे गुरू हो। मैं पहली बार इस पर आया हूं।
उन्होंने कहा कि बेटियों का सम्मान करना चाहिए। इसलिए हमें बेटियों का सम्मान करना होगा। तभी देश की उन्नति है। उन्होंने कहा कि घर की शुरूआत कैसे करते हैं। बेटियों के लिए बनाई गई लाड़ली लक्ष्मी योजना और लाड़ली बहना के बारे में भी बताया। इस अवसर उन्होंने आरजे अनादि से बात करते हुए अपनी दिनचर्या के बारे में तो बताया ही साथ ही युवाओं को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
सुबह 10 बजे से होगी शुरूआत — Today MP News :
आपको बता दें इस संबोधन में सीएम शिवराज MP की बच्चियों से इंस्टाग्राम पर बात किया। पहली बार ऐसा होगा जब सीएम सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं से बात किया। यह संबोधन का कार्यक्रम सुबह 10 से 10.30 बजे तक होगा। जिसमें वे भांजे भांजियों से कनेक्ट किया।