Advertisment

MP Old Vehicle New Scrap Policy 2025:एमपी में पुराने वाहन की स्क्रैपिंग के बाद नया खरीदने पर रोड टैक्स में 50% तक की छूट

MP Old Vehicle New Scrap Policy 2025: मध्यप्रदेश में प्रदूषण नियंत्रण के लिए पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है। जिसके जरिए अब नया वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में 50% की छूट मिलेंगी।

author-image
sanjay warude
MP Old Vehicle New Scrap Policy 2025

MP Old Vehicle New Scrap Policy 2025

MP Old Vehicle New Scrap Policy 2025: मध्यप्रदेश में प्रदूषण नियंत्रण के लिए पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है। जिसके जरिए अब नया वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में 50% की छूट मिलेंगी।

Advertisment

मध्यप्रदेश की कैबिनेट में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह ऐलान किया है। कैबिनेट की ओर से इस प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई है। मध्यप्रदेश सरकार की इस नीति के तहत अब जो व्यक्ति अपने पुराने वाहन को स्क्रैप कराएगा, उसे नया वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में 50% की छूट प्रदान की जाएगी। यह कदम पुराने वाहनों को हटाने और कम प्रदूषण फैलाने वाले नए वाहनों को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।

स्क्रैपिंग एजेंसी को मिलेगा इडस्ट्री का दर्जा

नई स्क्रैपिंग पॉलिसी के तहत अब BS-1 और BS-2 कैटेगरी के पुराने और अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को सड़कों से हटाने के लिए सरकार नई नीतियां लाएगी। जिसके तहत वाहनों की स्क्रैपिंग (कबाड़) का काम करने वाली संस्थाओं को भी उद्योगों की तरह सुविधाएं और लाभ दिए जाएंगे।

केंद्र भी सब्सिडी देने पर कर रही विचार

कैबिनेट ने पुराने और अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को स्क्रैप करने वाली संस्थाओं को अब उद्योग (इंडस्ट्री) का दर्जा दिया जाएगा। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि जो व्यक्ति अपने पुराने या प्रदूषण फैला रहे वाहन को स्क्रैप करवाएगा, उसे नई गाड़ी खरीदते समय मोटर वाहन कर (रोड टैक्स) में 50% की छूट मिलेगी। केंद्र सरकार भी इस पहल के लिए सब्सिडी देने पर विचार कर रही है।

Advertisment

चरणबद्ध वाहनों को किया जाएगा स्क्रैप

विजयवर्गीय ने इस कदम को पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार का एक बड़ा निर्णय बताया। उनका कहना था कि जैसे-जैसे BS-5 जैसे नए मानक वाले वाहन आ रहे हैं, वैसे-वैसे BS-1, BS-2 और अन्य पुरानी कैटेगरी के वाहनों को चरणबद्ध तरीके से स्क्रैप किया जाएगा।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Cabinet Decisions: अब जनता चुनेगी महापौर-अध्यक्ष, निकाय चुनाव होंगे डायरेक्ट, MP कैबिनेट में हुआ अहम फैसला

Advertisment

MP Cabinet Meeting

MP Cabinet Decisions 2025: मध्यप्रदेश की कैबिनेट में मंगलवार, 9 सितंबर को बड़े फैसले लिए गए। जिनमें मध्यप्रदेश सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव प्रणाली में संशोधन का निर्णय लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news MP Cabinet Meeting CM Mohan Yadav mp cabinet decisions MP Old Vehicle New Scrap Policy 2025 MP Old Vehicle MP New Scrap Policy 2025 MP Road Tax Discount MP New Vehicle Rules MP Utility
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें