Advertisment

MP Old Pension Scheme 2022 : एमपी में पुरानी पेंशन योजना लागू होगी या नहीं, वित्त मंत्री ने दिया जबाव

author-image
Preeti Dwivedi
MP Old Pension Scheme 2022 : एमपी में पुरानी पेंशन योजना लागू होगी या नहीं, वित्त मंत्री ने दिया जबाव

भोपाल। MP Old Pension Scheme 2022  मध्यप्रदेश के लाखों पेंशनधारकों के लिए जरूरी खबर है। mp breaking news अगर आप भी इस सवाल के इंतजार में हैं कि पुरानी पेंशन योजना लागू होगी या नहीं तो आपको बता दें इसके लिए विपक्ष द्वारा पूछे गए सवाल का जबाव वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में दिया है। जिसमें उन्होंने साफ कर दिया है कि ऐसा कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

Advertisment

कर्मचारी कर रहे हैं मांग —
आपको बता दें ​कई राज्यों में MP Old Pension Scheme 2022 : मप्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विधायकों द्वारा लगाए गए तीन अलग-अलग प्रश्नों के उत्तर में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है, यानि प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं की जाएगी।

कर्मचारी संगठन कर रहे हैं मांग —
आपको बता दें प्रदेश में कर्मचारियों के विभिन्न् संगठन पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं पर सरकार इस पर कोई विचार नहीं कर रही है। विधानसभा में तीन अलग-अलग प्रश्नों के उत्तर में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। एक जनवरी 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली लागू है। इसी तरह पेंशनर की महंगाई राहत में वृद्धि के लिए छत्तीसगढ़ की सहमति प्राप्त करने की अनिवार्यता को समाप्त करने के संबंध में भी कोई प्रस्ताव नहीं है। नई पेंशन योजना में प्रदेश के चार लाख 83 हजार 332 कर्मचारी आते हैं।

इनके सवाल पर दिया जबाव —
आपको बता दें विधानसभा में कांग्रेस के सुरेश राजे, प्रताप ग्रेवाल और भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन ने वित्त विभाग से पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने के संबंध में प्रश्न पूछे थे। इसके लिखित उत्तर में वित्त मंत्री ने बताया कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। सरकार तथ्यों का उचित विश्लेषण करके निर्णय लेती है।

Advertisment

hindi news madhya pradesh bhopal madhya pradesh news Madhya Pradesh government old pension Madhya Pradesh Assembly mp-old-pension-scheme-2022- pension of employees
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें