BHOPAL:पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है। कमलनाथ ने कहा कि पुरानी पेंशन को कांग्रेस की दूसरी सरकारों ने भी लागू किया है। मध्यप्रदेश में 2023 में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पुरानी कर्मचारी पेंशन योजना लागू की जाएगी। कमलनाथ भोपाल में शिक्षक कांग्रेस द्वारा आयोजित अधिवेशन में पहुंचे थे।
देंखें वीडियो-
मानस भवन में किया ऐलान-
आप को बता दें कि मानस भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज भोपाल में मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के आयोजन में शामिल हुए एवं उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम पुरानी पेंशन बहाल करेंगे , हर हाल में लागू करेंगे…. पुरानी पेंशन को कांग्रेस की दूसरी सरकारों ने भी लागू किया है।