Advertisment

MP OBC Reservation: मध्यप्रदेश में 27 प्रतिशत OBC आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट ने अभी अवैधानिक माना, 87-13 फॉर्मूले पर सरकार से मांगा जवाब

MP OBC Reservation: मध्यप्रदेश में 27 प्रतिशत OBC आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट ने अभी अवैधानिक माना है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है।

author-image
Rahul Garhwal
MP OBC Reservation Supreme Court sought answer from MP government

MP OBC Reservation: मध्यप्रदेश में 27 प्रतिशत OBC आरक्षण की वैधानिकता अब सुप्रीम कोर्ट फैसला करेगा। SC में केस की सुनवाई के बाद आखिरी फैसला आने पर ही पता चलेगा कि मध्यप्रदेश में 27 फीसदी OBC आरक्षण मिलेगा या नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने अभी 27 प्रतिशत OBC आरक्षण को अवैधानिक माना है। 87-13 फीसदी फॉर्मूले पर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर की ट्रांसफर याचिका

मध्यप्रदेश में OBC आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट नंबर-3 में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने OBC आरक्षण के मामलों को हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर करने का आदेश दिया।

27 प्रतिशत OBC आरक्षण को अभी अवैधानिक माना

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 27 प्रतिशत OBC आरक्षण को अभी अवैधानिक माना है। 87 और 13 फीसदी फॉर्मूले को चुनौती देने वाली 2 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। 27 प्रतिशत OBC आरक्षण की वैधानिकता पर अब सुप्रीम कोर्ट फैसला करेगा।

2 महीने पहले हाईकोर्ट में सुनवाई पर लगाई थी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेस हाईकोर्ट के अंतरिम आदेशों को देखते हुए 2 महीने पहले हाईकोर्ट में OBC मामलों की सुनवाई पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ठ के मार्गदर्शी सिद्धांतों और फैसलों को नजरअंदाज करके हाईकोर्ट ने कानून के खिलाफ स्टे आदेश पारित किया था।

Advertisment

1992 का आदेश क्या है ?

सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की संवैधानिक पीठ ने इंद्रा साहनी बनाम भारत संघ के मामले में OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का आदेश दिया था, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने 1992 से OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया।

ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में फिर अटकी तबादला नीति: ट्रांसफर पॉलिसी के सवाल पर मुस्कुराए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, कही ये बड़ी बात

MP में लाखों भर्तियां प्रभावित

मध्यप्रदेश में 27 प्रतिशत OBC आरक्षण के मामले की वजह से लाखों भर्तियां प्रभावित हुई हैं। कई मेरिट लिस्ट और नियुक्तियां आरक्षण के चलते रुकी हुई हैं। मध्यप्रदेश सरकार भी यही चाहती थी कि 27 प्रतिशत OBC आरक्षण मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट करे।

Advertisment
mp OBC reservation OBC reservation in Madhya Pradesh 27 percent OBC reservation in Madhya Pradesh Case of 27 percent OBC reservation in Madhya Pradesh Supreme Court order on OBC reservation in Madhya Pradesh Supreme Court instructions to Madhya Pradesh government on reservation Supreme Court sought answer from Madhya Pradesh government Supreme Court will decide on OBC reservation of Madhya Pradesh मध्यप्रदेश में OBC आरक्षण मध्यप्रदेश में 27 प्रतिशत OBC आरक्षण मध्यप्रदेश में OBC आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश मध्यप्रदेश सरकार को आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार से मांगा जवाब मध्यप्रदेश के OBC आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला सुप्रीम कोर्ट ने 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण को अभी अवैधानिक माना Supreme Court has considered 27 percent OBC reservation as illegal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें