Advertisment

OBC Reservation: MP में OBC आरक्षण विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, हाईकोर्ट से 52 पिटीशन हुईं थीं ट्रांसफर

Madhya Pradesh (MP) OBC Reservation Supreme Court Hearing Update; मध्य प्रदेश में 27% आरक्षण विवाद के खिलाफ लगाई गई 52 ट्रांसफर याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में दोपहर के बाद सुनवाई होने जा रही है। आपको बता दें ये सभी याचिकाएं पहले एमपी हाईकोर्ट में लगी थीं

author-image
Preeti Dwivedi
MP-OBC-Reservation-Supreme-Court

MP-OBC-Reservation-Supreme-Court

हाइलाइट्स

  • एमपी में ओबीसी आरक्षण विवाद
  • सुप्रीम कोर्ट में दोपहर बाद सुनवाई
  • हाईकोर्ट से 52 पिटीशन हुईं थीं ट्रांसफर
Advertisment

MP OBC Reservation: मध्य प्रदेश में 27% आरक्षण के खिलाफ लगाई गई 52 ट्रांसफर याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में दोपहर के बाद सुनवाई होने जा रही है। आपको बता दें ये सभी याचिकाएं पहले एमपी हाईकोर्ट में लगी थीं, जिन्हें अब सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है।

सरकार का कड़ा रुख

इस मामले में सीएम मोहन ने कहा है कि OBC आरक्षण को लेकर हमारी सरकार पूरी तरह स्पष्ट है। हम हर हाल में 27% आरक्षण के पक्ष में कायम हैं। हमने अटॉर्नी जनरल को यह भी कहा है कि जिस प्रकार से ओबीसी आयोग की रिपोर्ट शिवराज जी की सरकार के समय आई थी, उसका परीक्षण किया जाए।

क्या है मामला?

2019 में कमलनाथ सरकार ने OBC आरक्षण को 14% से बढ़ाकर 27% कर दिया था। इसके लिए विधानसभा में बिल पास किया गया और फिर 2 सितंबर 2021 को सरकार की तरफ से 27% आरक्षण लागू करने का सर्कुलर भी जारी हुआ।

Advertisment

लेकिन इस फैसले को यूथ फॉर इक्वेलिटी संगठन ने कोर्ट में चुनौती दी। इसके बाद 4 अगस्त 2023 को हाईकोर्ट ने इस सर्कुलर पर रोक लगा दी।

अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है, जहां आज दोपहर बाद सुनवाई होगी।

इसलिए होल्ड किए गए 13% पद

आपको बता दें 2019 से पहले मध्यप्रदेश में आरक्षण की सीमा 50% थी. OBC को 14%, SC को 16% और ST को 20% थी। फिर कमलनाथ सरकार ने OBC को 13% अतिरिक्त आरक्षण देने की घोषणा की थी। जिससे कुल आरक्षण 63% हो गया था। इसके बाद इसे हाईकोर्ट में चुनौती मिली और 20 जनवरी 2020 को अदालत ने अतिरिक्त आरक्षण पर रोक लगा दी।

यह भी पढ़ें: Civil Services Day 2025: CM ने चाणक्य के माध्यम से बताई सिविल सर्विस की भूमिका, कैसे चंद्रगुप्त को ढूंढकर बनाया था राजा

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें