Advertisment

MP OBC Reservation News: OBC आरक्षण को लेकर एक मत कांग्रेस-बीजेपी, कमलनाथ उठाएंगे वकीलों का पूरा खर्च

author-image
Bansal News
MP OBC Reservation News: OBC आरक्षण को लेकर एक मत कांग्रेस-बीजेपी, कमलनाथ उठाएंगे वकीलों का पूरा खर्च

जबलपुर। हाईकोर्ट ने 27 फीसदी ओबीसी MP OBC Reservation News आरक्षण पर रोक बरकरार रखी है, लेकिन जहां तक सियासी पार्टियों का सवाल है, एमपी में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां एक मत नजर आती है।दोनों ही दल न केवल प्रदेश में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण लागू करने के हिमायती हैं बल्कि उसके लिए कानूनी तौर पर कोशिश भी कर रहे हैं।

Advertisment

दिल्ली से वकीलों को जोड़ा जाएगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है प्रदेश में ओबसी को 27 फीसदी आरक्षण मिलना ही चाहिए। इसके लिए सरकार कोर्ट में बेहतर से बेहतर पैरवी कर रही है। उनका कहना है जरूरत पड़ने पर दिल्ली से वकीलों को जोड़ा जाएगा ।

पूरा खर्च भी खुद कमलनाथ उठाएंगे
इधर कांग्रेस भी प्रदेश में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण लागू करवाने की हर संभव कोशिश कर रही है। कांग्रेस की तरफ से अब कोर्ट में बड़े वकील आरक्षण का केस लड़ेंगे। एडवोकेट इंद्रा जयसिंह और अभिषेक मनु सिंघवी हाइकोर्ट में ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस की ओर से पैरवी करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दिल्ली में इन दोनों दिग्गज वकीलों से मुलाकात की है। केस लड़ने के एवज में इन वकीलों का पूरा खर्च भी खुद कमलनाथ उठाएंगे।

27 percent High Court reservation Congress-BJP jabalpur kamal nath Jabalpur High Court OBC reservation Jabalpur News in Hindi mp OBC reservation Congress and BJP MP govt MP OBC Reservation news 27 obc reservation news 27 percent OBC MP 27 percent OBC reservation Jabalpur Hindi Samachar Latest Jabalpur News in Hindi MP High Court OBC reservation IN MP Obc reservation in mp latest news in hindi OBC Reservation News reservation in mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें