Advertisment

MP OBC Reservation Issue: 87-13% के फार्मूले से अब तक 41 परीक्षाओं का रिजल्ट जारी, अब जीएडी के आदेश को HC में चुनौती देने की तैयारी

MP OBC Reservation Issue: 87-13% फार्मूले से हो रही नियुक्ति पर सवाल खड़ा हो गया है, अब इसे ही लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी।

author-image
Rahul Sharma
MP OBC Reservation Issue: 87-13% के फार्मूले से अब तक 41 परीक्षाओं का रिजल्ट जारी, अब जीएडी के आदेश को HC में चुनौती देने की तैयारी

   हाइलाइट्स

  • ओबीसी आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट में चल रही है सुनवाई
  • एमपी में 87-13% के फार्मूले से हो रही है भर्तियां
  • जीएडी के आदेश को चुनौती देने हाई कोर्ट में दायर होगी याचिका
Advertisment

MP OBC Reservation Issue: मध्य प्रदेश में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण के कारण 87-13% फार्मूले से हो रही नियुक्ति को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

एमपी हाई कोर्ट से स्थिति स्पष्ट होने के बाद अब सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी है।

बता दें कि अब तक 13 फीसदी पदों को होल्ड कर 87 फीसदी पदों पर भर्ती के लिए MPPSC-ESB की 41 परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है।

Advertisment

   आदेश की वैधानिकता जांचने लगेगी याचिका

1 मार्च को सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट जबलपुर की डबल बेंच ने स्पष्ट कर दिया था कि कोर्ट की ओर से 87-13% का कोई फार्मूला (MP OBC Reservation Issue) नहीं दिया गया।

MP-OBC-Reservation-Issue-dhiraj-tiwari-1

कोर्ट ने ये भी कहा था कि महाअधिवक्ता के अभिमत के आधार पर यदि कोई आदेश जारी हुआ है तो वह उसका परीक्षण नहीं करेगा, लेकिन याचिका सामने आती है तो फिर कोर्ट आदेश के वैधानिकता का परीक्षण कर सकता है।

इसके बाद आदेश के खिलाफ पृथक से याचिका लगाने की तैयारी शुरु हो गई है।

   जीतू पटवारी ने कहा- ये सरकार की मंशा पर सवाल

https://twitter.com/jitupatwari/status/1763596701758025802

मामले को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि यह निर्णय बीजेपी सरकार की मंशा पर उठा एक ऐसा सवाल है।

Advertisment

जिसका जवाब (MP OBC Reservation Issue) अब न केवल न्यायालय, बल्कि प्रदेश के हजारों-लाखों बेरोजगार युवाओं को भी देना ही होगा।

ये भी पढ़ें: MP EWS Teacher Recruitment: वर्ग-1 की 7591 पदों पर शिक्षकों की नई भर्ती पर रोक, पहले 848 EWS उम्मीदवारों को नियुक्ति देने का हाई कोर्ट का आदेश

   SC के निर्देश हैं 50 से अधिक नहीं हो आरक्षण

इंदिरा साहनी के एक प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों की बेंच ने यह निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में कुल आरक्षण 50 फीसदी से अधिक (MP OBC Reservation Issue) नहीं होना चाहिए।

Advertisment

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 2021 में मराठा आरक्षण के मामले में भी कुल आरक्षण की अधिकतम सीमा 50 फीसदी ही निर्धारित की है।

संबंधित खबर: MP OBC Aarakshan Update: सरकारी भर्ती में ओबीसी के 13% पद होल्ड करने पर हाई कोर्ट में उठा सवाल, HC ने स्पष्ट किया भर्तियों में 87-13% का फार्मूला कोर्ट ने नहीं दिया

   मप्र में कुल आरक्षण 73 प्रतिशत

मध्यप्रदेश में एससी के लिए 16 फीसदी, एसटी के लिए 20, ओबीसी के लिए 27 और ईडब्ल्यूएस को 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान है। इस तरह प्रदेश में कुल आरक्षण 73 फीसदी हो रहा है।

हालांकि हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के तहत अभी ओबीसी को केवल 14 फीसदी आरक्षण ही दिया जा रहा है।

petition in high court jabalpur mp obc aarakshan update mp obc reservation issue mp reservation dispute
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें