Advertisment

MP OBC Reservation: सुप्रीम कोर्ट में OBC आरक्षण पर अहम सुनवाई, टॉप ऑफ द बोर्ड में लिस्टेड हुआ केस, जानिए ताजा अपडेट

MP OBC Reservation: मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27% आरक्षण दिए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में 22 सितंबर को अंतिम सुनवाई होगी।

author-image
sanjay warude
MP OBC Reservation

MP OBC Reservation

हाइलाइट्स

  • 2019 में ओबीसी आरक्षण 27% तक बढ़ाने का निर्णय
  • 2020 में एक याचिका पर हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक
  • एससी में 23 सितंबर को होगी अंतिम सुनवाई
Advertisment

MP OBC Reservation: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27% आरक्षण (Reservation) दिए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में 23 सितंबर को अंतिम सुनवाई होगी।

सरकारी नौकरी में 13% होल्ड पदों को लेकर राज्य सरकार (state government) को फटकारा। कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि एमपी सरकार (MP government) सो रही है क्या ? पिछले 6 साल में क्या कदम उठाए हैं। इसके लिए केस को सुनवाई के लिए पहले नंबर पर रखा है।

मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को याचिकाकर्ताओं की ओर से सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Senior Advocate Abhishek Manu Singhvi) और ओबीसी महासभा के वकील वरुण ठाकुर (OBC Mahasabha's lawyer Varun Thakur) ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा। कोर्ट ने इस केस को प्राथमिकता देते हुए टॉप ऑफ द बोर्ड में लिस्टेड (Listed in top of the board) किया है।

Advertisment

सुनवाई के समय नहीं आते हैं वकील

कोर्ट ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि सरकार के जो प्रतिनिधि 27% आरक्षण देने का दावा करते हैं, उनके वकील सुनवाई के समय मौजूद नहीं होते। कोर्ट ने कहा कि जब आदेश सुनाया जा रहा होता है, तब वकील आते हैं। यह याचिका MPPSC के उन चयनित अभ्यर्थियों ने लगाई है, जिन्हें ओबीसी आरक्षण विवाद के चलते नियुक्ति नहीं मिल पा रही है।

आरक्षण बढ़ाने पर कब लिया निर्णय ?

मार्च 2019 में कमलनाथ सरकार (Kamalnath government) ने ओबीसी आरक्षण (obc reservation) को 14% से बढ़ाकर 27% करने का निर्णय लिया।

सरकार के फैसले पर कब लगी रोक ?

मार्च 2020 में हाई कोर्ट (high court) ने फैसले पर रोक लगाकर कहा कि कुल आरक्षण (Reservation) 50% की सीमा से अधिक नहीं हो सकता।

Advertisment

आगे कैसे मिली आरक्षण को मंजूरी ?

सितंबर 2021 को एमपी सरकार (MP government) ने नई गाइडलाइंस (guidelines) जारी कर सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Administration) ने 27% आरक्षण देने की अनुमति दी गई।

किस कोर्ट ने होल्ड पर रखे पद ?

अगस्त 2023 में हाई कोर्ट (high court) ने विवाद को सुलझाने के लिए 87:13 फॉर्मूला लागू किया और 87% पदों पर भर्ती की गई, इसमें 13% पदों को होल्ड पर रखा।

कौनसी याचिकाएं की गई खारिज ?

28 जनवरी 2025 में हाई कोर्ट ((high court)) ने 87:13 फॉर्मूले को चुनौती देने वाली सभी याचिकाएं खारिज करते हुए 27% ओबीसी आरक्षण (obc reservation) का रास्ता साफ किया।

Advertisment

एमपी सरकार ने क्या लिया एक्शन ?

13 फरवरी 2025 को मध्य प्रदेश सरकार (MP government) ने 27% ओबीसी आरक्षण (obc reservation) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जल्द सुनवाई के लिए आवेदन किया।

यह खबर भी पढ़ें: MP Fake Caste Certificate: एमपी में 25 अधिकारी-कर्मचारी पर FIR, फर्जी कास्ट सर्टिफिकेट पर कर रहे थे नौकरी, बढ़ेगी संख्या

आरक्षण पर एससी कैसा रहा रूख ?

22 मार्च 2025 को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) को निर्देश दिए कि वह ओबीसी आरक्षण (obc reservation) से जुड़े किसी भी मामले की सुनवाई न करें।

आगे और पढ़े कब-कब सुनवाई ?

7 अप्रैल 2025 को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने यूथ फॉर इक्वलिटी (Youth for Equality) की याचिका पर कहा कि इस कानून में कोई अड़चन नहीं है।

22 अप्रैल 2025 में इस मामले से जुड़ी 52 याचिकाएं हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में ट्रांसफर कर दी गईं और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सभी को स्वीकार कर लिया।
25 जून 2025 को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इस मामले पर विशेष सुनवाई की।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

BSNL AI Training Course:जबलपुर टेलीकॉम ट्रेनिंग सेंटर में शुरू होंगे 5G, AI, डिजिटल नेटवर्किंग कोर्स, 4 कंपनियों से करार

Bharat Ratna Dr. Bhimrao Ambedkar Institute of Telecom Training Center located Jabalpur

BSNL Nokia Digital Skilling Deal Update; Jabalpur Telecom Training Centre: मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीकॉम ट्रेनिंग सेंटर (Jabalpur Telecom Training Center) में बहुत जल्द 5G, AI और डिजिटल नेटवर्किंग के कोर्स शुरू किए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news sarkari naukari mp OBC reservation 27 % Arakshan SC next hearing September 22
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें