Madhya Pradesh Rewa OBC Mahasachiv Pappu Kanaujia Controversy: मध्यप्रदेश के रीवा में ओबीसी महासभा के प्रदेश महासचिव पप्पू कनौजिया एक फ्लैट में आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया।
पत्नी वंदना कनौजिया को देखते हुए ओबीसी महासभा के प्रदेश महासचिव पप्पू कनौजिया सकपका गया। उसी फ्लैट में एक महिला भी थी। जिसे पत्नी वंदना कनौजिया ने लात और चप्पल से पीटा। मौका पाकर ड्रेनेज पाइप के सहारे पप्पू कनौजिया भाग निकला। करीब 2 घंटे तक क्षेत्र में हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। घटना बुधवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर बिछिया थाना पुलिस भी पहुंची। वंदना कनौजिया ने पुलिस को उनके वीडियो सौंपे।
महिला के साथ पति को देख पत्नी का हंगामा
पत्नी वंदना कनौजिया को सूचना मिली थी कि बिछिया क्षेत्र के पीएम आवास की मल्टी में पप्पू कनौजिया एक महिला के साथ है। वंदना कनौजिया कुछ ही समय में मौके पर पहुंच गई और पति पप्पू कनौजिया को एक फ्लैट में आपत्तिजनक हालत में देख लिया। पति को महिला के साथ देखकर वंदना कनौजिया ने हंगामा खड़ा कर दिया।
पति ड्रेनेज पाइप पकड़ तीसरी मंजिल से उतरा
वंदना कनौजिया कुछ समझ पाती मौका देखकर पप्पू कनौजिया तीसरी मंजिल के फ्लैट से ड्रेनेज पाइप के सहारे नीचे उतरकर भाग गए। फ्लैट में वंदना कनौजिया ने दरवाजा बंद कर पति की प्रेमिका की पिटाई शुरू कर दी। दोनों की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए। सूचना पर मौके पर बिछिया थाना से पुलिस पहुंची।
यह खबर भी पढ़ें: Indore Child Trafficking: बच्चा तस्कर गैंग पकड़ाया, 10 लाख में किया था सौदा, 9 आरोपी अरेस्ट, जानें कैसे किया ट्रैप
प्रेमिका को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला
बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने लहूलुहान प्रेमिका को फ्लैट से सुरक्षित बाहर निकाला। वंदना कनौजिया ने घटना का वीडियो पुलिस और मीडिया को सौंपा। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पत्नी ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की
वंदना कनौजिया ने आरोप लगाया है कि उनके पति ने उन्हें और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा और पप्पू कनौजिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने और हिंसक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के खातों में आज आएंगे 1500 रुपए, मोहन भैया देंगे राखी का शगुन, गैस के भी मिलेंगे पैसे
Ladli Behna Yojana 27th installment: ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के तहत 1.26 करोड़ से ज्यादा पात्र महिलाओं को अगस्त में मिलने वाली 27वीं किस्त (27th installment) का बेसब्री से इंतजार है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज योजना की किस्त के साथ ही रक्षाबंधन का शगुन देने जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…