Latest Updates 28 August: 28 अगस्त, गुरुवार को देश, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
MP में OBC आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक
मध्यप्रदेश में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदेश सरकार 28 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाएगी। इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से 27 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक OBC आरक्षण से जुड़े मामले को सुप्रीम कोर्ट ने टॉप ऑफ द बोर्ड को भेजा है जो 28 अगस्त के बाद रोजाना इसकी निगरानी करेगा और राज्य सरकार से प्रोसेस रिपोर्ट मांगेगा।
यूपी में रोजगार महाकुंभ का आखिरी दिन
यूपी के लखनऊ में रोजगार महाकुंभ का 28 अगस्त को आखिरी दिन होगा। 27 अगस्त, बुधवार को कुल 7,479 युवाओं को नौकरी का ऑफर लेटर दिया गया। इनमें से 6,947 युवाओं को भारत (India) की अलग-अलग कंपनियों में और 532 युवाओं को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates – UAE) और दुबई (Dubai) की कंपनियों में काम करने का मौका मिला।
दलीप ट्रॉफी 2025
भारत में घरेलू क्रिकेट सीजन दलीप ट्रॉफी 2025-26 शुरू होने जा रहा है। 28 अगस्त से रोमांचक 4 दिवसीय मैच खेले जाएंगे। इस बार 6 टीमें खिताब के लिए मुकाबला करेंगी, जिसमें नॉर्थ जोन, साउथ जोन, वेस्ट जोन, ईस्ट जोन, सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम शामिल हैं।