Advertisment

MP Nursing Vacancy 2025: MPESB ने PNST-GNMTST के पदों पर निकाली भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

MP Nursing Vacancy 2025: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्री-नर्सिंग चयन परीक्षा और GNMTST के लिए भर्ती निकाली हैं।

author-image
Vishalakshi Panthi
MPESB Nursing Vacancy 2025

MP Nursing Vacancy 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने प्री-नर्सिंग चयन परीक्षा (PNST)-2025 और जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी ट्रेनिंग चयन परीक्षा (GNMTST)-2025 के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Advertisment

जरूरी तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 2 जून 2025
  • आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि: 7 जून 2025
  • परीक्षा तिथि: 24 जून 2025
    • प्रथम पाली: सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 तक
    • द्वितीय पाली: दोपहर 3:00 से शाम 5:00 तक

प्रतिपूरक समय (Compensatory Time) की सुविधा

यदि कोई उम्मीदवार अतिरिक्त समय के लिए पात्र है, तो परीक्षा की अवधि के अनुसार अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा:

  • 3 घंटे की परीक्षा के लिए – 60 मिनट
  • 2 घंटे 30 मिनट की परीक्षा के लिए – 50 मिनट
  • 2 घंटे की परीक्षा के लिए – 40 मिनट
  • 1 घंटे 30 मिनट की परीक्षा के लिए – 30 मिनट
Advertisment

पात्रता मापदंड

  • अभ्यर्थी ने भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 45% अंक आवश्यक हैं।
  • अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 5% अंकों की छूट दी जाएगी।
  • अभ्यर्थी की आयु 31 दिसंबर 2025 तक न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग: ₹400
  • आरक्षित वर्ग: ₹200

आवेदन की प्रक्रिया

  1. आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर उपलब्ध PNST और GNMTST पंजीकरण 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  3. पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  4. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  5. फॉर्म सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP में सरकारी JOB का सुनहरा मौका: सरकार दे रही इस कंपनी में नौकरी, जहां हर महीने होगी बड़ी कमाई, जानें कैसे करें अप्लाई

MP Govt Jobs 2025

Madhya Prades MMSKY Govt Training Jobs 2025: मध्यप्रदेश में आज भी हजारों स्किल्ड (Skilled) युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। इन युवाओं के लिए हम लेकर आए है एक ऐसी खबर, जिसे पढ़ने के बाद गदगद हो जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Jobs News in Hindi Government Jobs Hindi News Government Jobs News in Hindi Mpesb pnst registration 2025 mpesb gnmtst registrations 2025 mpesb pnst gnmtst notification 2025 mpesb gnmtst exam date 2025 mpesb pnst exam date 2025 mpesb gnmtst 2025 apply online mpesb pnst applications 2025 mpesb exam date 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें