Advertisment

MP नर्सिंग घोटाला: मामले में 19 SDM को शोकॉज नोटिस, इन कॉलेजों की भी होगी जांच, 111 डॉक्टर्स ने दी थी फर्जी रिपोर्ट

MP Nursing Ghotala: MP नर्सिंग घोटाला मामले में 19 SDM को शोकॉज नोटिस, इन कॉलेजों की भी होगी जांच, 111 डॉक्टर्स ने दी थी फर्जी रिपोर्ट

author-image
Preetam Manjhi
MP नर्सिंग घोटाला: मामले में 19 SDM को शोकॉज नोटिस, इन कॉलेजों की भी होगी जांच, 111 डॉक्टर्स ने दी थी फर्जी रिपोर्ट

 हाइलाइट्स

  • मामले में 19 SDM को शोकॉज नोटिस
  • पहले मान्यता और संबंद्धता में गड़बड़ी
  • 111 डॉक्टर्स ने दी थी फर्जी रिपोर्ट
Advertisment

MP Nursing Ghotala: मध्य प्रदेश नर्सिंग घोटाला (MP Nursing Scam) में मामले में फर्जी तरीके शे मान्यता दिलाने के लिए पूरा सिस्टम ही लगा हुआ है।

इसका नतीजा देख देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी को हाई कोर्ट की निगरानी में जांच सौपी गई, लेकिन इस जांच में भी फर्जीवाड़ा हो गया।

कॉलेजों को जांच में सही बताने के लिए लाखों रुपए की घूस ली गई। इसको देख राज्य सरकार ने भी मामले में नोटिस लिया है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1796803692135354503

आपको बता दें कि शुक्रवार को 19 डिप्टी कलेक्टर रैंक के अफसरों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।

इन अधिकारियों को 2022 के बाद नर्सिंग काउंसिल ने जांच टीम में शामिल किया था। इन्होंने 66 अपात्र नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता के लिए गलत तरह से जांच कर रिपोर्ट सौंपी थी।

वहीं नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार अभिषेक दुबे के मुताबिक, 17 राजस्व अधिकारी और 19 डिप्टी कलेक्टर को नोटिस जारी करने के लिए GAD को पत्र लिखा गया है।

Advertisment

पहले मान्यता और संबंद्धता में गड़बड़ी

111 डॉक्टर्स और नर्सिंग ऑफिसर ने निरीक्षण के दौरान गलत रिपोर्ट बनाकर दी। CBI जांच में 66 नर्सिंग कॉलज अपात्र मिले। संबंद्धता के दौरान 85 डॉक्टर्स और निजी नर्सिंग कॉलेज की फैकल्टी ने गड़बड़ी की।

19SDM ने ये किया

2022 में नियम बदलकर मान्यता के लिए बनाई गई जांच टीम में संबंधित क्षेत्र के SDM भी थे। इन्होंने गलत रिपोर्ट बनाई।

1 तहसीलदार, 13 नायब तहसीलदारने ये किया

18000 वर्गफीट की जमीन पर नर्सिंग कॉलेज नहीं थे। फिर भी रिपोर्ट में इन्हें सही बताया।

Advertisment

घूस लेकर किया फर्जीवाड़ा

CBI ने 23 लोगों के खिलाफ जांच में लेन-देन के चलते मामला (MP Nursing Ghotala) दर्ज किया। इसमें से 13 गिरफ्तार हो चुके हैं। हाई कोर्ट ने जांच सौंपी, घूस लेकर कॉलेजों को क्लीन चिट दी।

इन कॉलेजों की भी होगी जांच

CBI प्रदेश में नर्सिंग डिप्लोमा कोर्स कराने वाले 470 नर्सिंग कॉलेजों की जांच करेगी। इसके लिए मप्र नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने डिप्लोमा कोर्स वाले 470 कॉलेजों (MP Nursing Ghotala) की लिस्ट CBI को सौंप दी है।

ये खबर भी पढ़ें: ग्वालियर में सियार का आतंक: 4 बच्चों के मुंह नोचे, 2 गंभीर घायल, महिलाओं पर भी झपटा; ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें